108 बेसिक लाइफ स्पोर्ट एम्बूलेंस को जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कैचियां क्षेत्र के लिए जयपुर से आई नई एम्बूलेंस

हनुमानगढ़। कैचियां एवं उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए एक 108 बेसिक लाइफ स्पोर्ट (बीएलएस) एम्बूलेंस को आज जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने जिला कलक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर कैचियां के लिए रवाना किया। उनके साथ सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह, एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार, डीपीएम जितेन्द्रसिंह राठौड़, डीएनओ-आईएपी प्रदीप सहारण, मलकीत सिंह भी उपस्थित रहे।

डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि गत 19 दिसम्बर को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा जयपुर से 45 बीएलएस एम्बूलेंस को समस्त राजस्थान के लिए रवाना किया था। इसमें एम्बूलेंस वाहन संख्या आरजे 14-पीई-7594 हनुमानगढ़ के लिए भेजी गई।

एम्बूलेंस के हनुमानगढ़ पहुंचने पर आज जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने एम्बूलेंस को हरी झण्डी दिखकर रवाना किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि कैचियां की एम्बूलेंस नकारा घोषित होने योग्य थी, जिस कारण राज्य सरकार द्वारा कैचियां के लिए नई एम्बूलेंस भिजवाई गई है। ज्ञात रहे कि कल मंगलवार 21 दिसम्बर को भी एक एडवांस लाइफ स्पोर्ट (एएलएस) एम्बूलेंस को सीएचसी नोहर में प्रतिस्थापित किया गया था।

यह भी पढ़ें-जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने केक काटकर मनाई निरोगी राजस्थान अभियान की द्वितीय वर्ष गांठ