
क्षेत्र की ग्राम पंचायत सामरिया तथा सिरपोई में बुधवार को उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा एवं पंचायत समिति विकास अधिकारी हनुमान मीणा द्वारा महा नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान ग्राम पंचायत सामरिया के चारागाह विकास कार्य शमशान के पास खसरा नंबर 571 कार्य पर 84 श्रमिकों में से 44 श्रमिक उपस्थित मिले एवं पुराना तालाब गहरीकरण कार्य बंल्डा पर खसरा नंबर 667 कार्य पर 118 श्रमिकों में से 63 श्रमिक उपस्थित मिले। जिनको उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी ने मैट एवं श्रमिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत सिरपोई में चल रहे नरेगा कार्य खेल मैदान के विकास कार्य, कोटडा रोड ,सिरपोई पर 120 श्रमिकों में से 55 श्रमिक एवं नवीन तालाब निर्माण कार्य शमशान के नीचे कोटड़ा जेतमाल पर 120 में से 52 श्रमिक उपस्थित ग्रेवल संपर्क राकेश नागर के खेत तक कार्य पर 67 में से 27 श्रमिक उपस्थित मिले।
जिस पर विकास अधिकारी द्वारा मेट को समय पर हाजिरी लेने एवं टास्क अनुसार कार्य करवाने की आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । मौके पर ग्राम पंचायत सामरिया के सरपंच रामदास नट ,ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम सावन ,कनिष्ठ सहायक दिनेश नागर एवं ग्राम पंचायत सिरपोई के कनिष्ठ लिपिक भानुप्रिया एवं पंचायत सहायक मुकेश कुमार मौके पर उपस्थित रहे।