झांबर शिविर का जिला कलक्टर ने किया विजिट, बेटियों को मास्क और औषधीय पौधे वितरित

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत मंगलवार को हनुमानगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झांबर में लगाए गए शिविर का विजिट किया। शिविर प्रभारी और एसडीएम हनुमानगढ़ डॉ अवि गर्ग ने बताया कि शिविर में जिला कलक्टर ने बेटियों का जन्मोत्सव मनाने के साथ बेटियों को मास्क वितरित किए।

साथ ही बेटियों के परिजनों को 5-5 औषधीय पौधे बधाई संदेश भी वितरित किए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने विटामिन ए की खुराक भी बच्चों को पिलाई। जिला कलक्टर ने शिविर में पट्टे भी वितरित किए।

डॉ अवि गर्ग ने बताया कि शिविर में कुल 162 पटटे जारी किये गये। जिसमें से 63 अनुसूचित वर्ग के व 99 अन्य वर्ग के पटटे जारी किये गये। एसडीेएम ने बताया कि इसके अलावा शिविर में 15 जन्म प्रमाण पत्र, 01 मृत्यु प्रमाण पत्र, 02 विवाह प्रमाण पत्र, 22 जॉब कार्ड व 4 प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति जारी की गई।

यह भी पढ़ें-जिला कलक्टर के हाथों पट्टा पाकर भाव-विभोर हुए रामपुरा बास के चिमनाराम

Advertisement