
उदयपुर, राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ उदयपुर का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आज गंगुकुण्ड पर प्रो. शिवसिंह दुलावत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव शंकर नागदा ने की।
सम्मेलन के प्रथम सत्र में जिला अध्यक्ष नागदा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के सामाजिक सरोकार के प्रस्ताव पर विचार रखें तथा संघ को मजबूत करने का आव्हान किया तथा सरकार की नीतियों पर रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ के सलाहकार महेश स्वर्णकार ने पेंशन प्रकरण पर पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा वाद में विजयी होने का भी भरोसा दिलाया। इस के बाद सम्मेलन में खुला मंच आयोजन रखा गया जिसमें सुखलाल लौहार, राम प्रसाद बांगड़, मोहन पुरी, परमजीत आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।
द्वितीय सत्र् में जिला कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न कराये गये जो सर्व सम्मति से सम्पन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर शिव शंकर नागदा, महामंत्री पद पर हरीश चन्द्र शर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद पर जगदीश गुप्ता को निर्विरोध घोषित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में सोहन सिंह, दिनेश विजयवर्गीय, सुरेन्द्र जैन, रेणु पुरोहित, रूकमणी काबरा आदि ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन विनोद चौबीसा ने किया एवं धन्यवाद महामंत्री हरीशचन्द्र शर्मा द्वारा ज्ञापित किया गया।
यह भी पढ़ें-फैशन शो फॉर स्पेशल पर्सन का पोस्टर विमोचन