शारीरिक शिक्षक विद्यालय में अनुशासन की धुरी है : हीरालाल मेघवाल

शारीरिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि हीरालाल मेघवाल विधायक बिलाड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक शिक्षक विद्यालय में अनुशासन की धुरी है। शारीरिक शिक्षक को हमेशा विद्यालय में विद्यार्थी रोल मॉडल के रूप में मानता है। विधायक ने यह विश्वास दिलाया कि शारीरिक शिक्षकों की जो भी ज्वलंत समस्याएं हैं उन्हें दूर करने के लिए राज्य सरकार तक आपकी आवाज उठाऊंगा।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्रेमचंद सांखला ने कहा कि शारीरिक शिक्षकों की नियमित डीपीसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही प्रतियोगिता के दौरान शारीरिक शिक्षकों को रिलीव नहीं किया जाना अनुचित है इसके लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए प्रोफेसर अयूब खान ने कहा कि शारीरिक शिक्षक समाज का दर्पण होता है।

शारीरिक शिक्षकों की नियमों से संबंधित जो भी समस्याएं आ रही है उन्हें दूर करने के लिए राज्य सरकार को अवगत करवाकर समस्याएं दूर करवाई जाएगी। शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापूराम चौधरी ने शारीरिक शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं से विधायक महोदय एवं अन्य अतिथियों को अवगत करवाया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ भल्लूराम खीचड़ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, गणपत सिंह चौहान प्रतिपक्ष नेता निगम दक्षिण, उप नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आईदानराम सारण, जिला परिषद सदस्य प्रियंका चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रफीक मोहब्बत, बंशीलाल धाणदिया प्रदेश उपाध्यक्ष वाहन चालक संघ, पूर्व जिला अध्यक्ष पठान खां मेहर, बक्सा राम चौधरी ने संबोधित किया।

प्रदेश मंत्री हनुमान बिश्नोई, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल सिंह खींची, प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश भादू , प्रदेश महिला मंत्री बेला सैनी ने भी संबोधित किया। आए हुए अतिथियों का जिलाध्यक्ष देवेंद्रसिंह चौहान ने स्वागत किया और आभार जिला मंत्री जवाहर सैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन शेरसिंह रातड़ी ने किया।

यह भी पढ़ें- समायोजित शिक्षकों का जिला शैक्षिक सम्मेलन प्रथम दिवस हुआ सम्पन्न