जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर की चुनाव तैयारियों की समीक्षा

Antar Singh Nehra appointed as District Collector, Jaipur

जयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने शुक्रवार शाम को विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर पंचायत आम चुनाव 2020 की तैयारियों की समीक्षा की। नेहरा ने कहा कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं व्यवस्थित चुनाव के लिए सभी माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। 

उन्होंने प्रथम चरण में आंधी, फागी एवं किशनगढ-रेनवाल पंचायत समितियों की 70 ग्राम पंचायतों में होने वाले निर्वाचन के साथ ही अन्य चरणों के लिए भी तैयारियों की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

नेहरा ने विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों से मतदान दलों की रवानगी व्यवस्था, कार्मिकोें के प्रशिक्षण, वाहन व्यवस्था, ईवीएम, मतदान कर्मियों को सेनेटाइजर ग्लब्स, मास्क आदि प्रदान किए जाने, थर्मल स्कैनर जांच, मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल की पालना एवं आधारभूत सुविधाओं की स्थिति, चुनाव कन्ट्रोल रूम, मतगणना,  मतदान दलों की वापसी सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना के समय सभी मतगणना स्थलों पर पेट्रोमेक्स आदि प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जलते रहने चाहिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर केवल आधिकारिकता वाले व्यक्ति ही प्रवेश कर सकें। 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान, उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय पुरूषोत्तम शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय राजेन्द्र सिंह कविया, चतुर्थ अशोक कुमार, उत्तर श्री बीरबल सिंह, पूर्व राजीव पाण्डेय, दक्षिण शंकरलाल सैनी सहित विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी शामिल हुए।