मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर हुआ जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं लाभ

बाड़मेर:- जिला स्वास्थ्य भवन में बुधवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बाबूलाल विश्नोई की अध्यक्षता में हुआ। सीएमएचओ डॉ विश्नोई ने बताया कि आमजन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ सहजता से मिले सके। इसमें सभी को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए कार्य करना है। परिवादों का समयबद्धता से निस्तारण किया जाए।

योजना में उपचार की अपेक्षा लेकर सूचीबद्ध अस्पताल पहुंचने वाले मरीज को पैकेज का लाभ सरलता से मिले। आरसीएचओ डॉ. प्रीत मोहिन्दर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें नामांकित सभी लोगों को निर्धारित अस्पतालों में तय पैकेज की पूरी सुविधा मिलना सुनिश्चित किया जाएगा।

प्रत्येक कार्मिक को सेवाभाव से इसमें जुटना है। इसमें मास्टर ट्रेनर डीपीएम सचिन भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ जिले के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। योजना में छूटे हुए लोगों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करवाया जाए। जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की परिवेदनाओं का प्राथमिकता से निर्धारित समय अवधि में निस्तारण किया जाए।

परिवेदनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और सभी एसओएस परिवेदनाओं का तत्काल प्रभाव से निवारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में किसी भी हितधारक द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। चिरंजीवी योजना में आमजन को जोड़ा जाए।

आमजन को इसके लिए जागरुक करें। गांव, चिकित्सा संस्थान, प्राइवेट अस्पताल सभी जगह पर योजना से संबंधित जानकारी डिस्पले की जाए। आमजन को योजना सामान्य बीमारी में 50 हजार और गंभीर बीमारी में 4.50 लाख तक का बीमा देय है। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में परिवेदना निस्तारण के लिए बेहतर व्यवस्था की है। इसमें पृथक-पृथक पोर्टल कार्यरत हैं। जिनमें टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 (राज्य कॉल सेंटर) पर संपर्क किया जा सकता है |

प्रशिक्षण में ये रहे उपस्थित:- प्रशिक्षण के दोरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ पी.सी.दीपन, एडिसनल सीएमएचओ डॉ सताराम भाकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, आरकेएसके समन्वयक उम्मेदाराम जाखड़, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम्, बीएचएस एवं पीएचएस आदि प्रशिक्षण में उपस्थित रहे |

यह भी पढ़े-2 करोड़ 55 लाख की लागत से पेयजल योजनाएं हुई स्वीकृति : मेवाराम जैन