विम्बलडन 2021 : जोकोविच फाइनल में पहुंचे, माटेओ बेरेटिनी ने होगा कल खिताबी मुकाबला

टेनिस ग्रैंड स्लैम विम्बलडन 2021 में फाइनल की जंग शुरू हो गई है। पिछले बार के विजेता नोवाक जोकोविच एक बार फिर से फाइनल में पहुंच गए हैं। रविवार को फाइनल में उनका मुकाबला पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले माटेओ बेरेटिनी से होगा।

नोवाक जोकोविच ने दूसरे सेमीफाइनल में दसवीं वरीयता प्राप्त कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 7-6 (3), 7-5, 7-5 से हराया। वह 30 वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं।

जोकोविच करियर में 5 बार विम्बलडन खिताब जीत चुके हैं। इसके अलावा वे 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब, 3 बार स् ओपन खिताब और 2 बार फ्रैंच ओपन समेत 19 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं। वहीं, फेडरर ने करियर के 20 ग्रैंड स्लैम में से 8 बार विम्बलडन जीता है। इसके अलावा 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 स् ओपन और 1 बार फ्रेंच ओपन टाइटल अपने नाम किया है।

सातवीं वरीयता प्राप्त इटली के माटेओ बेरेटिनी विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने सेमीफाइनल में पोलैंड के हुबर्ट हुर्काज को 6-3, 6-0, 6-7, 6-4 से हरा दिया। हर्काज ने 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर को हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफानइल में प्रवेश किया था।

यह भी पढ़ें-विम्बलडन : चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिसकोवा फाइनल में पहुंची, ऐश्ले बार्टी से फाइनल में होगा मुकाबला