1.5 लाख प्रति सेमेस्टर में करें एमबीबीएस, भारत से 75% कम है पूरी फीस

एमबीबीएस
एमबीबीएस

नई दिल्ली। देश में 13 लाख से अधिक छात्रों ने इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा को क्वालीफाई किया है। लेकिन देश में सरकारी और निजी कॉलेजों को मिलाकर एमबीबीएस की 1 लाख 8915 सीट ही है।इसके बाद बचे छात्रों के पास एमबीबीएस के लिए एक मात्र विकल्प देश से बाहर जाकर एमबीबीएस की पढ़ाई करना है।अगर आपको भारत में एमबीबीएस की सीट नहीं मिल पा रही और विदेश से एमबीबीएस के लिए तैयारी कर रहे हैं तो कजाकिस्तान आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

क्योंकि भारत के निजी कॉलेजों में एमबीबीएस के युवाओं को प्रति सेमेस्टर 6-7 लाख रुपये फीस अदा करनी होती है। वहीं कजाकिस्तान आपको मात्र 1.5 लाख रुपये प्रति सेमेस्टर में एमबीबीएस करने का मौका दे रहा है।वो भी कजाकिस्तान के सरकारी कॉलेज से। तो फिर देर किस बात की अभी दिए एमबीबीएस Abroad लिंक पर क्लिक करें और इस मौके को हाथ से न जाने दें। अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 18005710202 पर भी कॉल कर सकते हैं।

कजाकिस्तान में एडमिशन लेने के फायदे-

  • WHO द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज
  • एमबीबीएस के लिए सबसे कम फीस
  • Neet स्कोर कम है तो भी मिलेगा एडमिशन
  • NExT नि:शुल्क कोचिंग का अवसर
  • कजाकिस्तान के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने का मौका

टॉप 7 यूनिवर्सिटीज में हैं 80 प्रतिशत भारतीय छात्र

यूं तो कजाकिस्तान में सस्ती एजुकेशन होने के कारण विश्वभर से युवा मेडिकल एजुकेशन के लिए आते हैं। लेकिन उनका प्रतिशत भारतीय छात्रों के मुकाबले काफी कम है।कजाकिस्तान की टॉप 7 यूनिवर्सिटीज में 80 प्रतिशत से अधिक भारतीय छात्र पढ़ते हैं। मौजूदा समय की बात करें तो अभी 9000 से ज्यादा छात्र यहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश से हर वर्ष एडमिशन लेते हैं 2000 से अधिक छात्र

बीते वर्ष तकरीबन 3500 छात्रों ने एमबीबीएस कोर्स के लिए कजाकिस्तान में दाखिला कराया है। जिनमें 2000 से अधिक छात्र अकेले उत्तर प्रदेश के हैं। वहीं कुछ छात्र राजस्थान से भी आए हैं। इस वर्ष ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।क्योंकि यहां भारतीय मेस और हॉस्टल की सुविधा है साथ ही रहने व खाने की प्रतिमाह लागत भी 150 से 200 यूएस डॉलर के बीच आती है।

कजाकिस्तान में शीर्ष रैंक वाले मेडिकल विश्वविद्यालय

  • अल फराबी कजाख राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
  • कजाख राष्ट्रीय चिकित्सा विश्वविद्यालय
  • सेमी मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • कोक्शेताउ स्टेट यूनिवर्सिटी
  • अस्ताना मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • कारागंडा स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • कैस्पियन मेडिकल यूनिवर्सिटी

(ये सभी विश्वविद्यालय कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना और उसके आस-पास स्थित हैं।)

यहां की कोक्शेताऊ स्टेट यूनिवर्सिटी है विशेष

62 वर्षों का इतिहास समेटे कजाकिस्तान की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल यूनिवर्सिटी कोक्शेताउ भारतीय छात्रों के बीच खासी लोकप्रिय है। वर्तमान समय में 1000 से अधिक भारतीय छात्र इस यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली व हरियाणा से यहां पढ़ाई कर रहे छात्रों को MBBS प्रोग्राम के हिस्से के रूप में एनएमसी के अनुसार सभी 19 विषयों में NExT की फ्री कोचिंग मिलती है।क्योंकि एमबीबीएस की डिग्री के बाद भारत में डॉक्टरी प्रैक्टिस के लिए NExT एग्जाम में सफल होना बहुत जरूरी है। NExT एग्जाम के लिए 100% स्कॉलरशिप के कारण भी इस यूनिवर्सिटी को बहुत से भारतीय छात्र चुनते हैं।

पाठकों के लिए खास ऑफर

जो छात्र कम बजट होने के कारण एमबीबीएस का सपना पूरा नहीं कर पा रहे। उन्हें SAFALTA MOKSH कम बजट में MBBS की डिग्री हासिल करने का मौका दे रहे हैं।आपकी आवेदन प्रक्रिया, वीजा संबंधी दस्तावेजीकरण, कजाकिस्तान में हॉस्टल, मेस सुविधा से लेकर स्कॉलरशिप तक में हमारे काउंसलर आपकी पूरी सहायता करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-571-0202 पर कॉल कर सकते हैं। क्योंकि मोक्ष बीते एक दशक में 10 हजार से अधिक छात्रों को एमबीबीएस के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज में ए़डमिशन दिला चुका है। अब बारी आपकी है।