ट्रंप की मुश्किलें बढ़ी, निचले सदन में महाभियोग पास

वॉशिंगटन/एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों के चलते मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। सत्ता के दुरुपयोग के आरोप में राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया है। अब उच्च सदन सीनेट में में उन्हें सत्ता से हटाने के लिए महाभियोग की प्रक्रिया चलेगी। विपक्षी डेमोक्रेट्स के बहुमत वाले हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में महाभियोग के पक्ष में 230 और विरोध में 197 वोट पड़े। इस तरह अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप देश के इतिहास के तीसरे ऐसे राष्ट्रपति बन चुके हैं जिन पर महाभियोग होगा।

राष्ट्रपति ट्रंप पर आरोप हैं कि उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन समेत अपने घरेलू प्रतिद्वंद्वियों की छवि खराब करने के लिए यूक्रेन से गैरकानूनी रूप से मदद मांगी। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में महाभियोग को लेकर डेमोक्रेट्स का कहना है कि उनके पास इसके अलावा कोई विकल्प ही नहीं था। उनका कहना है कि यह ट्रंप के रेकॉर्ड पर एक कभी न मिटने वाला धब्बा है। वोटिंग से पहले डेमोक्रेट सांसद ऐडम स्किफ ने कहा, यहां आइडिया ऑफ अमेरिका ही खतरे में है।

वाइट हाउस ने कहा, ट्रंप को पूरा विश्वास कि वह दोषमुक्त होंगे
वाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप को पूरा भरोसा है कि वह पूरी तरह से दोषमुक्त साबित होंगे। वाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी लोगों की जरूरतों और प्राथमिकताओं के लिए वैसे ही बिना थके काम करते रहेंगे, जैसे कामकाज संभालने के पहले दिन से करते आए हैं।

वाइट हाउस ने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को पूरा भरोसा है कि सीनेट सही व्यवस्था, निष्पक्षता और जरूरी प्रक्रियाओं को फिर से स्थापित करेगा, जिन्हें हाउस की कार्यवाही में नजरअंदाज किया गया था। वह अगले कदम के लिए तैयार हैं और पूरी तरह आश्वस्त हैं कि वह पूर्ण रूप से दोषमुक्त साबित होंगे।