स्कूल में लगाई वाटिका में श्रमदान किया

नागौर। सोनेली गांव के राजकीय उमावि परिसर में शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा पौधरोपण किया गया। अध्यापक राधाकिशन सांचोरिया ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए। इसी प्रकार स्कूल में लगाई वाटिका में खरपतवार निकालने को लेकर श्रमदान भी किया।

प्रधानाचार्य सुभाषचंद्र पारीक ने बताया कि इसी प्रकार सोनेली पंचायत के सौजन्य से स्कूल परिसर में गुरुवार को बीएड इंटर्नशिप कर रहे छात्राध्यापक, छात्राध्यापिकाओं एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा पौधरोपण किया।

प्रधानाचार्य सुभाषचंद्र पारीक ने बताया कि ग्राम पंचायत सोनेली के सरपंच ने मनरेगा के माध्यम से बड़े छायादार एवं फलदार 100 पौधे लगवाने के लिए विद्यालय परिसर में एवं अन्य स्थानों पर गड्ढे खुदवाकर पौधरोपण करवाया। इसके तहत विभिन्न प्रजाति के 40 पौधे विद्यालय को उपलब्ध करवाए गए। इस दौरान बीएड इंटर्नशिप कर छात्राध्यापक, छात्राध्यापिकाओं व शिक्षकों द्वारा पौधरोपण किया गया।

रोडवेज डिपो परिसर में पौधे और ट्री गार्ड लगाए

नागौर। नागौर आगार मुख्यालय प्रांगण में मंछाराम फरड़ौदा की स्मृति में मेहराम फरड़ौदा परिचालक व राजेश फरड़ौदा यातायात निरीक्षक द्वारा पौधरोपण किया। साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड बनवाया। जिसका लोकार्पण मुख्य प्रबंधक उषा चौधरी ने किया। इस दौरान यातायात प्रबंधक विकास बोहरा, प्रेरक सुखदेव ओझा, पंकज टेलर, रामचंद्र सिसोदिया, जयप्रकाश पिण्डेल, नौरतन डिडेल, रामनिवास चालक सहित अन्य उपस्थित रहे।

नांदिया कलां में ग्रामीणों ने लगाए गए 21 पौधे

सोयला। नांदिया कलां में नारायण वाटिका में गणेश चतुर्थी पर शुक्रवार को 21 पौधे लगाए गए। यह पौधे भैरुलाल सोनी तथा उनकी टीम जोधपुर द्वारा उपलब्ध कराए गए। गांव में इसी प्रकार महाराणा प्रताप वाटिका, धनवंतरी वाटिका, जगदीश वाटिका सहित कुल 7 वाटिका बनाई जा चुकी है, जिसमें समस्त ग्रामीणों का सहयोग तथा योगदान रहता है। कार्यक्रम में दीनाराम गर्ग, हीरालाल गर्ग, रतनाराम, गणपतराम मेघवाल मौजूद रहे।

खींवसर महाविद्यालय और मंदिर में किया पौधरोपण

खींवसर। राजकीय महाविद्यालय खींवसर में गुरुवार को पौधरोपण किया गया। इस दौरान स्टाफ द्वारा विभिन्न किस्मों के पौधे रोपे गए। सहायक लेखाधिकारी आनंदकुमार पुरोहित द्वारा बरगद व पीपल की पूजा कर पेड़ों का महत्व बताया गया। प्राचार्य महेन्द्र लोमरोड़, सहायक आचार्य रामुराम बांता, शिंभूराम चोटिया सहित कई लोगों ने पौधे रोपे। इसके साथ महेशपुरा रोड स्थित हनुमान मंदिर में भी पौधरोपण किया गया। जनप्रतिनिधि घनश्याम देवड़ा ने कहा कि वृक्ष मनुष्य जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन आज मनुष्य अंधाधुध पेड़ों की कटाई कर रहा है जिससे धरती पर प्रदूषण फैलता जा रहा है। इस दौरान महेन्द्र सिंह, पूर्ण प्रकाश, किशोर जाजू, त्रिलोक सैन, ओमाराम सुथाार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-खरेखड़ी रोड पर नए हॉस्पिटल की भूमि का आवंटन निरस्त होना तय एसडीओ ने सुनी आपत्तियां