
जयपुर। तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिले में निरंतर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में मंगलवार को तम्बाकू निषेध संबंधी शपथ ली गई। मिनी स्वास्थ्य भवन, सेठी कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को तम्बाकू का सेवन नहीं करने और तंबाकू सेवन के प्रति आमजन को जागरूक करने की शपथ दिलाई।
साथ ही उपस्थित कार्मिकों ने इस मौके पर कार्यालय परिसर को तम्बाकू मुक्त करने का संकल्प लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि राज्य सरकार की जन घोषणा की क्रियान्वति एवं निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 19 अप्रैल, मंगलवार को सीएमएचओ कार्यालय सहित जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में शपथ-ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिले के गांव-कस्बों तक पुलिस विभाग के सहयोग से कोटपा अधिनियम के तहत प्रतिदिन चालान की कार्रवाई की जा रही है। लोगों से तंबाकू छोडने के लिए संकल्प पत्र भरवाए जा रहे है। सभी स्कूलों, शिक्षण संस्थाओं व आंगनबाड़ी केंद्रों सहित चिकित्सालयों को तंबाकू मुक्त किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षण संस्थाओं के नजदीक तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाई जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर नारा-लेखन कर तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है।