इम्यूनिटी बूस्टर: डॉ. रघु शर्मा ने वितरण हेतु जारी की 35 हजार बोतल

Dr. Raghu Sharma released 35 thousand bottles of immunity booster for distribution
Dr. Raghu Sharma released 35 thousand bottles of immunity booster for distribution

इम्यूनिटी बूस्टर की 35 हजार बोतल वितरण हेतु जारी की। डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से इम्यूनिटी बूस्टर का महत्वपूर्ण उपयोग है।

जयपुर। डॉ रघु शर्मा ने गुरूवार को प्रात: आयुर्वेदिक मेन्यूफेक्चरिंग ऐसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा तैयार किये गये इम्यूनिटी बूस्टर की 35 हजार बोतल वितरण हेतु जारी की। डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से इम्यूनिटी बूस्टर का महत्वपूर्ण उपयोग है।

यह भी पढ़ें-इन आयुर्वेदिक नुस्खों से मजबूत कीजिए इम्यूनिटी सिस्टम, कोरोना से लडऩे की ताकत मिलेगी

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद सहित भारतीय चिकित्सा पद्धतियों में व्यक्ति की रोग-प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने की अपार क्षमताएं है। इस इम्यूनिटी बूस्टर में गिलोय, हल्दी, अश्वगंधा, पीपल, दालचीनी, नीम, सौठ, काली मिर्च एवं तुलसी जैसी औषधियॉ शामिल है।

इम्यूनिटी बूस्टर में गिलोय, हल्दी, अश्वगंधा, पीपल, दालचीनी, नीम, सौठ, काली मिर्च एवं तुलसी जैसी औषधियॉ शामिल है।

विशेषाधिकारी आयुर्वेद डॉ मनोहर पारीक ने बताया कि जयपुर जिले में 20 हजार, जोधपुर जिले में 10 हजार एवं श्रीगंगानगर जिले में 5 हजार इम्यूनिटी बूस्टर वितरित किया जायेगा। इस इ युनिटी बूस्टर को कोरोना वारियर्स को भी वितरित किया जायेगा।

इम्यूनिटी बूस्टर की सचिवालय कर्मियों के लिए 3 हजार, जिला कलेक्ट्रेट के लिए 2 हजार एवं नगर निगम स्टॉफ के लिए 5 हजार बोतले वितरित की जायेगी।

पुलिस कर्मियों के लिए 10 हजार, एसएमएस एवं आरयूएसचस चिकित्साकर्मियों के लिए 1 हजार, सचिवालय कर्मियों के लिए 3 हजार, जिला कलेक्ट्रेट के लिए 2 हजार एवं नगर निगम स्टॉफ के लिए 5 हजार इम्यूनिटी बूस्टर की बोतले वितरित की जायेगी। इस अवसर पर आयुर्वेदिक मेन्यूफेक्चरिंग ऐसोसिएशन ऑफ राजस्थान के सचिव हरिराम रिणवा सहित अन्य पदाधिकारी तथा आयुर्वेद विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।