डॉ. सुभाष गर्ग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये गये उपायों का लिया जायजा

डॉ. सुभाष गर्ग, Dr. Subhash Garg
डॉ. सुभाष गर्ग, Dr. Subhash Garg

भरतपुर। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं गरीब लोगों को वितरित की जा रही खाद्य सामग्री का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दें और सूचना मिलते ही उसे राशन अथवा खाद्य सामग्री मुहैया करायें।

डॉ. गर्ग ने मंगलवार को सेवर पंचायत समिति सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये गये उपायों और भोजन सामग्री के वितरण का जायजा लेकर निर्देश दिये कि राज्य सरकार ने गरीब एवं बेसहारा लोगों के लिए भोजन के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है। सरकार के अलावा विभिन्न संगठनों एवं भामाशाहों द्वारा भी भोजन मुहैया कराया जा रहा है।

डॉ. सुभाष गर्ग ने गरीब लोगों को वितरित की जा रही खाद्य सामग्री का जायजा लिया

उन्होंने निर्देश दिये कि सूचना मिलते ही भोजन, दवाईयों एवं अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। चिकित्सा राज्य मंत्री ने राजकीय मेडीकल कॉलेज में लगने वाली कोरोना वायरस जांच मशीन के कक्षों का अवलोकन किया और बताया कि आगामी 23 अथवा 24 अपै्रल को यह मशीन भरतपुर पहुँच जायेगी तथा 26 या 27 अपै्रल से जोधपुर के अखिल भारतीय आर्युेवेद विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्देशों के तहत कार्य शुरु करेगी।

अवलोकन के दौरान बताया गया कि मशीन के लिए कक्ष तैयार कर लिये गये हैं और कॉलेज की प्राचार्या को निर्देश दिये कि मशीन कक्ष में अन्य आवश्यक उपकरण क्रय कर स्थापित करायें ताकि मशीन के पहुँचने के बाद यह शीघ्र शुरु हो सके।

यह भी पढ़ें-डॉ. सुभाष गर्ग की एक दिन का वेतन देने की अपील

भरतपुर में कोरोना वायरस जांच मशीन स्थापित होने के बाद भरतपुर से जयपुर कोरोना संक्रमण की जांच के नमूने नहीं भेजे जायेंगे बल्कि इनकी जांच भरतपुर में ही कम समय में प्राप्त हो जायेगी।

डॉ. गर्ग ने इसी दिन कु हेर गेट स्थित अनाज मण्डी एवं रेल्वे स्टेशन रोड़ स्थित सरसो मण्डी का अवलोकन किया और इन दोनों मंडियों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सैनेटाइजिंग एवं सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी ली और मण्डी सचिव को निर्देश दिये कि इन व्यवस्थाओं को बनाये रखें।

कृषि राज्य मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया
भरतपुर। गृह रक्षा एवं कृषि राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने मंगलवार को कोरोना संक्रमण को हुए लॉकडाउन के कारणबेसहारा, जरूरतमंदों, श्रमिकों की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए विधानसभा वैर की ग्राम पंचायत ललिता मुडिया, हतीजर, बरखेड़ा, खेडली गड़ासिया,गुर्दानदी, परसो, खोहरापिदावली, दहगांव, उमरैंड, समराया, खोहरी, सुहाँस, रायपुर, लखनपुर, जगजीवनपुर, सिरस का दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पूर्णत: संवेदनशील होकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है।