जोधपुर के प्रभारी अधिकारी नियुक्त हुए डॉ सुनील कुमार बिष्ट

Medical and Health service of Jodhpur
Medical and Health service of Jodhpur

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने जोधपुर में कोरोना संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए डॉ. सुनील कुमार बिष्ट, उप निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जोन जोधपुर को जोधपुर का प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश जारी किए हैं।

जोधपुर के प्रभारी अधिकारी नियुक्त डॉ. सुनील कुमार बिष्ट

उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जोधपुर कोरोना संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए डॉ. बिष्ट को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे तथा डॉ. बिष्ट के निर्देशन में कार्य करेंगे।

शहरवासियों के लिए गणगौरी बाजार अस्पताल डेडिकेटेड हॉस्पीटल घोषित
जयपुर, 14 अप्रेल। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह  ने चारदीवारी क्षेत्र में कर्फ्यू होने एवं वर्तमान कोविड परिस्थितियों को देखते हुए स्थानीय आमजन के समस्त उपचार की सुविधा के लिए राजकीय गणगौरी बाजार अस्पताल को डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें-जोधपुर में डोर टू डोर स्क्रीनिंग में लोगों तक पहुंचे स्वास्थ्य दल

जोधपुर में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सहयोग करेंगे डॉ. सुनील कुमार बिष्ट

सिंह नेे बताया कि जयपुर शहर की चारदीवारी निवासियों को समस्त उपचार के लिए शहर में स्थित अन्य निजी चिकित्सालयों के साथ ही राजकीय गणगौरी बाजार अस्पताल में भी उपचार की सुविधा निरन्तर उपलब्ध रहेगी।