
यहां पढ़ें क्या करना है, क्या नहीं?
अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिलों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित होने वाली है। परीक्षा का आयोजन कर रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्र-छात्राओं के लिए दिशा-निर्देश और ड्रेस कोड वाली सूची जारी कर दी है।
सूची में दिए गए इन नियमों का पालन प्रत्येक उम्मीदवार को नीट परीक्षा 2022 में उपस्थित होने के लिए करना होगा। साथ ही एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर नीट यूजी 2022 के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं।
इस साल परीक्षा में 18 लाख से अधिक उम्मीदवार
इस साल परीक्षा में 18 लाख से अधिक उम्मीदवार एमबीबीएस, एमडीएस, एमएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे। बीते सालों के मुकाबले यह नीट यूजी 2022 में भाग लेने वालों की सर्वाधिक संख्या है। नीट यूजी परीक्षा देश के 500 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में आयोजित की जाएगी। नीट यूजी प्रवेश पत्र को ध्यान से देखें और सभी निर्देशों को ठीक से पढ़ें ।
नीट यूजी ईएंडएम 2022 के लिए ड्रेस कोड, इनकी अनुमति नहीं
नीट यूजी परीक्षा के उम्मीदवारों को जूते पहनने की अनुमति नहीं है।
एनटीए को यह अधिकार है कि वह ड्रेस कोड के अनुपालन में छात्र को परीक्षा केंद्र के बाहर जूते उतारने के लिए कहे।
उम्मीदवारों को पूरी बाजू वाले हल्के कपड़ों की अनुमति नहीं है।
धर्म, परंपरा और सांस्कृतिक रूप से अनिवार्य आभूषण के अलावा अन्य की अनुमति नहीं है।
धूप का चश्मा, डिजिटल वॉच, घडिय़ां, एनालॉग घड़ी और कैप यानी टोपी आदि पहनने की अनुमति नहीं है।
नीट यूजी ईएंडएम 2022 के लिए ड्रेस कोड : इनकी इजाजत है
उम्मीदवारों को छोटी एड़ी के साथ सैंडल और खुली चप्पल की अनुमति दी गई है।
नीट यूजी के उम्मीदवार कैजुअल और मौसम के अनुकूल कपड़े पहन सकते हैं।
धर्म, परंपरा और सांस्कृतिक रूप से अनिवार्य कपड़े पहनने की अनुमति है।
हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों को सुरक्षा जांच के लिए रिपोर्टिंग के लिए निर्धारित समय से भी दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
धर्म, परंपरा और सांस्कृतिक रूप से अनिवार्य वस्तुओं या आस्था की वस्तुओं को धारण करने की भी अनुमति है।
अगर आप ऐसी कोई वस्तु धारण करते हैं तो रिपोर्टिंग के लिए निर्धारित समय से भी दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर आवश्यक जांच प्रक्रिया के लिए पहुंचना होगा।
यह भी पढ़ें : जेईई-मेन का रिजल्ट घोषित, 14 विद्यार्थियों ने अर्जित किया 100 पर्सेन्टाइल स्कोर