कर्फ्यू के बीच पी गए 70 करोड़ की शराब

कोरोनाकाल में बीते साल त्योहारों और अन्य समारोह पर बड़ा असर देखने को मिला था। हर साल धूमधाम से मनाया जाने वाला न्यू इयर सेलिब्रेशन भी इस बार नहीं हुआ। सरकार ने न्यू इयर की पूर्व संध्या पर तमाम होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस पर पार्टियां करने पर रोक लगा दी थी।

लेकिन, बावजूद इन सबके 31 दिसंबर को शराब की बिक्री अच्छी-खासी हुई। पूरे राजस्थान में इस बार लगभग 70 करोड़ रुपए की शराब एक दिन में बिकी। हालांकि, ये पिछले साल (31 दिसंबर 2019) की तुलना में 30 फीसदी कम है।

लोग कुछ भी कहें पर चलन बताता है कि शराब और जश्न अब चोली-दामन हो चुके हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न पर पूरी तरह रोक के बावजूद इतनी मात्रा में शराब बिकना हैरान करने वाला है। वो भी तब जब पूरे प्रदेश में तमाम शराब की दुकानें रात 8 बजे से पहले बंद हो गई हों। रेस्टोरेंट्स, बार, क्लब, फार्म हाउस सहित तमाम जगहों पर सामूहिक पार्टी पर रोक रही हो। ऐसे में आबकारी विभाग को भी उम्मीद नहीं थी कि इतनी मात्रा में शराब बिकेगी और राजस्व मिलेगा।

आबकारी विभाग से जारी डेटा देखें तो इस बार लोगों ने बीयर की तुलना में अंग्रेजी शराब को पीना ज्यादा पसंद किया हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना को देखते हुए लोगों की दिलचस्पी बीयर की बजाय अंग्रेजी शराब में रही। साल 2019 में लगभग 30 करोड़ रुपए मूल्य की बीयर बिकी थी, जबकि इस बार ये आंकड़ा केवल 10 करोड़ रुपए से नीचे (9.90 करोड़) रह गया। इस कारण इस बार अंग्रेजी शराब की डिमांड ज्यादा रही।