ड्रग्स मामला : एनसीबी ने 12 हजार पेज की चार्जशीट फाइल की

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने करीब 12 हजार पेज की चार्जशीट फाइल की। इसमें रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है। 5 लोगों को फरार बताया गया है। अब इसे लेकर रिया के वकील सतीश मानशिंदे रिएक्शन सामने आया है।

11,700 पेज के आरोप-पत्र में सुशांत की गर्लफ्रेंड रही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसका भाई शौविक चक्रवर्ती सहित 33 के नाम शामिल हैं। 5 आरोपियों को फरार बताया गया है। आरोप-पत्र में रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स खरीद-फरोख्त और धन मुहैया कराने का आरोप लगाया गया है।

एनसीबी के इस पहले आरोप-पत्र में जब्त किए गए ड्रग्स, जुटाए गए तमाम सबूत और अब तक की जांच से जुड़े दस्तावेज शामिल है। एनसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। आरोप-पत्र में ड्रग्स खरीदी और धन के लेनदेन में रिया को प्रमुख किरदार बताया गया है। इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के बयान भी शामिल किए गए हैं।

आरोप-पत्र में 50 हजार पेज के डिजिटल साक्ष्य भी पेश किए गए हैं। इनमें आरोपियों के बीच वॉट्सआइप चैट, फोनकाल डेटा रिकॉर्ड और बैंक दस्तावेज सहित अन्य सबूत शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस मुख्य चार्जशीट के तीन महीने के बाद एनसीबी एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी कोर्ट में पेश कर सकती है, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के नाम हो सकते हैं।