राजधानी में हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन ट्रायल

Demo Pic: vaccine
Demo Pic: vaccine

जयपुर। राजधानी में तीन चिकित्सा संस्थानों में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन ट्रायल का आयोजन किया गया। इस दौरान कोविड वैक्सीनेशन से सम्बंधित समस्त गतिविधियों का ट्रायल किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि ड्राई ट्रायल के दौरान राज्य और जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कक्ष, टीकाकरण कक्ष, आपातकालीन कक्ष, प्रतिरक्षा कक्ष एवं निगरानी कक्ष समेत समूची व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वैक्सीनेशन से पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई।

सीएमएचओ डॉ. भदालिया ने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान प्रत्येक सत्र के दौरान तीन कक्षों का प्रबंध किया जाएगा, प्रथम कक्ष में रेजिस्ट्रेशन किया जाएगा , दूसरे कक्ष में चिकित्सा कर्मी द्वारा वैक्सीन लगाई जाएगी ,उसके बाद अंतिम निगरानी कक्ष होगा। जिसमें वैक्सीन लगाए जाने वाले व्यक्ति को 30 मिनिट तक रखा जाएगा ताकि किसी प्रकार की परेशानी होने पर उसका इलाज व रैफर किया जा सके।