दुबई: राजस्थान मूल के अनिवासी डॉ. रोमित पुरोहित और दिनेश कोठारी ‘सर्टिफिकेट ऑफ कमिट्मेंट’ से सम्मानित

कोरोना काल में सेवा कार्यों के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन ने दिया सम्मान

दुबई/जोधपुर। दुबई में राजस्थान मूल के अनिवासी डॉ. रोमित पुरोहित ओर दिनेश कोठारी को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, लंदन ने सर्टिफिकेट ऑफ कमिट्मेंट से सम्मानित किया है। यूरोप के प्रमुख स्विट्जऱलैंड, विल्हेम जेज़लर द्वारा डॉ.पुरोहित और दिनेश कोठारी को दिये गये सम्मान पत्र में कहा गया कि, कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा को बढ़ावा देने और समाज की सेवा करने के लिए उनके समर्पण और अथक प्रयासों की प्रतिबद्धता और साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा निर्देशित कोरोनावायरस बीमारी की रोकथाम के लिए सोसायटी में उनके द्वारा किये गये प्रयासों ओर लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हरसंभव प्रयासों के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है।

साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी में आम लोगों की सुरक्षा के लिए अपने नये प्रयोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बड़ी भूमिका निभाते हुए एक प्रशंसनीय काम किया है। आपको बता दें दुबई के अनिवासी डॉ. रोमित पुरोहित राजस्थान के जोधपुर से ताल्लुक रखते हैं और स्वास्थ्य प्रमुख डीईडब्ल्यूए पद पर दुबई, संयुक्त अरब अमीरात सरकार में अपनी सवाएं दे रहे हैं।

जबकि दिनेश कोठारी संयुक्त अरब अमीरात एजूकेशन क्षेत्र की जानी मानी हस्ती हैंं। दिनेश कोठारी तीन दिल्ली प्राइवेट स्कूलों के वाइस प्रेसीडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

दिल्ली प्राइवेट स्कूल शारजाह, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) नई दिल्ली से संबद्ध है, संयुक्त अरब अमीरात का पहला स्कूल है, जिसने अपने मूल संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली, भारत से शाखा निकाली है।