
मुंबई में गुरुवार देर रात से हो रही बारिश शुक्रवार सुबह भी जारी है। वडाला, सायन और गांधी मार्केट समेत कई निचले इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है। भारी बारिश के चलते बीएमसी ने बसों के रूट बदल दिए हैं।
हार्बर लाइन पर चलने वाली लोकल ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई हैं। एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया है। हालांकि, अभी उड़ानों पर असर पडऩे की जानकारी सामने नहीं आई है। मुंबई के अलावा ठाणे और रायगढ़ के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
मुंबई में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पुणे से एनडीआरएफ की तीनों टीमों को मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने बताया कि भारी बारिश के कारण सभी कॉरिडोर ट्रेनें लेट चल रही हैं।

ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के साथ ही अब वेस्टर्न एक्सप्रेसव हाईवे पर भी भारी जाम लग गया है। तेज बारिश के कारण दहिसर चेक नाका पर भी लंबा जाम देखा जा रहा है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर होने वाली बारिश से लोगों की मुसीबत और बढ़ेगी।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि मुंबई और उसके उपनगरों में अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है। मुंबई में भारी बारिश के कारण गांधी मार्केट इलाके में जल-जमाव हो गया है। मानसून के समय ये इलाका हमेशा जलमग्न हो जाता है। बृहन्मुंबई नगर निगम ने भी लोगों से समुद्र तट से दूर रहने और जलजमाव वाले इलाकों में न घूमने का अनुरोध किया है।