सुरक्षा के चलते गुगल और एपल ने अपने एप स्टोर से हटाया युएई का मैसेजिंग एप

वॉशिंगटन/एजेंसी। अमीरात (यूएई) के मैसेजिंग एप टो-टोक को गूगल और एपल ने अपने एप स्टोर से हटा दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसी खबरे आ रही थीं कि इस ऐप का इस्तेमाल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए जासूसी करने में किया जा रहा था।

 

यह मामला न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद सामने आया। यूएई में लाखों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, यह एप यूजर्स की गतिविधियों को ट्रैक करता है और इसे यूएई सरकार के साथ साझा करता है। अनाडोलू न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गूगल ने आरोप लगाया है कि एप उसकी नीतियों का उल्लंघन कर रहा था।

 

वहीं, एपल जासूसी के दावे की जांच कर रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया कि मैसेजिंग एप के मालिक और अबु धाबी की हैकिंग कंपनी डार्क मैटर के बीच अच्छे संबंध हैं। एफबीआई हैंकिंग कंपनी की जांच में लगी है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई में लोकप्रिय मैसेजिंग एप टोटोक वास्तव में एक सरकारी जासूसी उपकरण है। इसे यूएई के खुफिया अधिकारियों के फायदे के लिए बनाया गया है। इसका इस्तेमाल यूजर्स की बातचीत और आंदोलनों (मूवमेंट्स) को ट्रैक करने के लिए किया जाता है।