
मुख्यमंत्री की हर-घर औषधी योजना कार्यक्रम के तहत पौधे वितरण के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
पोकरण/ जैसलमेर। प्रत्येक व्यक्ति का इम्यूनिटी पॉवर बढाने एवं हर घर में औषधी पौधे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की घर-घर औषधी योजना के तहत शुक्रवार को पोकरण नगर पालिका क्षेत्र में प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई एवं अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने पौधे वितरित किए।
वैश्विक महामारी महामारी के बीच राजस्थान सरकार द्वारा घर घर औषधि योजना शुरू की गई। राज्य के सभी परिवारों के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि इसको 5 जुलाई से प्रारंभ किया गया था, इसे राजस्थान के वन विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है।
योजना के माध्यम से राज्य के सभी परिवारों को औषधीय पौधे वितरित किए जाएंगे। जिसमें तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेध शमिल हैं। घर घर औषधि योजना के माध्यम से ये चारों औषधीय पौधों का वितरित निशुल्क किया जा रहा है। राजस्थान के बजट 2021-2022 के दौरान इस योजना की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की थी। इन पौधों को वनविभाग की देख-रेख में नर्सरी में पनपाया गया है।
देश में फैली महामारी के कारण कई लोगों ने अपनी जान खोई थी। जिन लोगों की इम्यूनिटी अच्छी थी वे इस महामारी से ग्रसित होने के बावजूद ठीक हो गए थे, लेकिन कमजोर इम्यूनिटी के लोगों ने इस महामारी से इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

आने वाले समय में भी ऐसी महामारी आने का खतरा बरक़रार है, इसलिए राजस्थान सरकार अपने राज्य के लोगों को स्वास्थ्य रखने हेतु अपने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक बना रही है। आयुर्वेद में तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेध जैसे औषधीय पौधों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अच्छी औषधी बताया है। राज्य के लोग आयुर्वेद को अपनाएं और हर घर में ये चार औषधीय पौधे लगाकर दैनिक रूप से इनका इस्तेमाल करें।
प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम, तहसील समेत अन्य विभागों के माध्यम से औषधी पौधों का वितरण किया जा रहा है, जिससे आसानी से लोगों को योजना का लाभ मिले। इससे राज्य के परिवार घर में औषधीय पौधे लगाने के प्रति जागरूक होंगे, और राज्य के लोगों को औषधीय पौधों के गुणों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त होगी।
-2024 तक इस योजना के तहत दिए जाएंगे औषधी पौधे; कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि 2021 से 2024 तक इस योजना को चलाया जाएगा। इन औषधीय पौधों के उपयोग से राज्य के लोगों की रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी, जिससे उन्हें विभिन्न प्रकार की बीमारियों से लड़ने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि अधिकारी इसका प्रचार करें एवं लोगों को जागरूकता के साथ आगे बढ़कर औषधी पौधे अपने घरों में लगाने चाहिए, ताकि सरकार की इस योजना का लाभ हर घर तक पहुंचे एवं आवश्यकता पड़ने पर सही उपयोगी साबित हो सकें।
यह भी पढ़ें-बिजोलिया में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फ्रीडम रन 2.0 सहित अनेक कार्यक्रमो का आयोजन