
राजधानी जयपुर में आज दोपहर से धूलभरी आंधी चल रही है, अंधड़ से राजधानी का जनजीवन प्रभावित हुआ है। राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अंधड़ से कई जगह टीनशैड और हॉर्डिंग्स भी उड़ गए हैं।
कामकाजी और फील्ड वर्क वाले लोगों को अंधड़ से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विजिबलिटी पर भी असर पड़ा है। आंधी की वजह से तापमान में मामूली गिरावट आई है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में तापमान में दो से तीन डिग्री तक कमी का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर सहित 10 जिलों में अगले 24 घंटों तक तेज अंधड़ और लू चलने की चेतावनी दी है। जयपुर मौसम विभाग ने जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, जयपुर, दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर,भरतपुर,धौलपुर और आसपास के इलाकों में तेज अंधड़ की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में 30 से 40 और 50 किलोमीटर की स्पीड से धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। अंधड़ की वजह से किसानों की कटी हुई फसलों को नुकसान हुआ है। सप्ताह भर पहले आए अंधड़ और तूफान की वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ था।
यह भी पढ़ें-मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक परि-चर्चा