निवेश पर घट रही कमाई, डायनामिक बॉन्ड फंड ने एक साल में दिया 12.3 फीसदी का शानदार रिटर्न

Dynamic bond fund
Dynamic bond fund

पिछले कुछ समय से डेट मार्केट काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। बैंकिंग क्षेत्र के नियामक रिजर्व बैंक ने इसी दौरान रीपो रेट में 115 बीपीएस की कटौती की है। रिजर्व बैंक की जो नीति है, उसे देखते हुए आगे भी ऐसी ही उ मीद है। हालांकि कोविड-19 का असर जरूर एक जोखिम भरा है। इसलिए इस जोखिम भरे माहौल में डायनामिक बॉन्ड फंड निवेश के लिए अच्छे हो सकते हैं।

डायनामिक बॉन्ड फंड बाजार के उतार-चढ़ाव में भी बेहतर रिटर्न देते हैं। इनमें ये सुविधा होती है कि ये शॉर्ट और लॉन्ग टर्म सिक्यॉरिटीज में स्विच करते हैं। यूचुअल फंड के इसी तरह के ऑल सीजन बॉन्ड फंड ने एक साल में 12.3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि तीन साल में 8.4 और पांच साल में 9.5 प्रतिशत का रिटर्न इसने दिया है।

डायनामिक बॉन्ड फंड स्कीम एक ओपन इंडेड डेट स्कीम्स होती है।

डायनामिक बॉन्ड फंड स्कीम एक ओपन इंडेड डेट स्कीम्स होती है। इस कैटिगरी में ढेर सारी स्कीम्स होती हैं। ICICI Prudential ऑल सीजन बॉन्ड फंड इस कैटिगरी में एक टॉप नाम है। यह असेट्स के लिहाज से सबसे बड़ी कैटिगरी है। इसका पिछले दस सालों का लगातार बेहतर प्रदर्शन का रेकॉर्ड है। इस स्कीम के तहत कॉर्पोरेट बॉन्ड और सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश किया जाता है।

इसलिए जब ब्याज दरें ज्यादा होती हैं तब स्कीम लॉन्ग ड्यूरेशन स्कीम की तरह व्यवहार करती हैं। इसी तरह जब ब्याज दरें नीचे होती हैं, तब यह शॉर्ट टर्म की तरह व्यवहार करती है। वर्तमान में यह स्कीम अपने पोर्टफोलियो का 52.35 प्रतिशत हिस्सा Government securitie में निवेश करती है।

यह भी पढ़ें-आईसीआईसीआई बैंक ने लॉन्च की ‘वीडियो केवाईसी‘ सुविधा, सेविंग्स अकाउंट

जबकि 42.42 प्रतिशत हिस्सा अच्छी तरह से रिसर्च कॉर्पोरेट सि यॉरिटीज में करती है। इस तरह के व्यवहार से निवेशकों को कैपिटल एप्रीसिएशन के रूप में लाभ होता है। यही कारण है कि ICICI Prudential के ऑल सीजन बॉन्ड फंड ने एक साल, 2 साल और तीन साल में बेहतरीन रिटर्न दिया है।

इस तरह का लगातार बेहतर प्रदर्शन इसलिए संभव है क्योंकि, वैल्यू इनवेस्टिंग अप्रोच कंपनी अपनाती है। ऊंची याज दर वाले मिक्स इंस्ट्रूमेंट में संतुलन निवेशकों को अच्छा रिटर्न देता है।