ईडी का सीएम गहलोत के बड़े भाई के घर छापा, कांग्रेस बोली- मोदी ने देश में रेड राज चलाया

ashok gehlot
ashok gehlot

जयपुर/जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत का खाद-बीज का कारोबार है छापे जोधपुर में अग्रसेन के घर और फॉर्म हाउस पर डाले गए मुख्यमंत्री ने मंगलवार को परिवार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की आशंका जताई थी राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को 7 करोड़ के फर्टिलाइजर स्कैम मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर और फॉर्म हाउस पर छापा डाला। ईडी की टीम पीपीई किट पहनकर पहुंची। बताया जा रहा है कि तलाशी अभी जारी है।

ईडी की टीम पीपीई किट पहनकर पहुंची

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को परिवार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की आशंका जताई थी। केंद्रीय एजेंसियां राज्य में 9 दिन में गहलोत के करीबियों और रिश्तेदारों पर अब तक 5 बड़ी कार्रवाई कर चुकी हैं। 13 जुलाई को इनकम टैस ने कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा और धर्मेद्र राठौड़ के ठिकानों पर छापेमारी की। इसके बाद 20 जुलाई को सीबीआई ने कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया से पूछताछ की।

21 जुलाई को सीबीआई ने मुख्यमंत्री के ओएसडी देवाराम सैनी को पूछताछ के लिए बुलाया। इसी दिन फिर से कृष्णा पुनिया से पूछताछ की गई। अब मुख्यमंत्री के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की।

क्या है फर्टिलाइजर स्कैम

मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि 2007 से 09 के बीच उर्वरक बनाने में अहम एक प्रोडट को किसानों में बांटने के नाम पर सरकार से सब्सिडी पर खरीदा। बाद में इस प्रोडक्ट को निजी कंपनियों को बेचकर भारी मुनाफा कमाया।

इस मामले में कमिश्नर ऑफ कस्टम की जांच के बाद गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की फर्म को दोषी मानते हुए 5.45 करोड़ का जुर्माना लगाया गया था। इस मामले में कई अन्य फर्म पर भी जुर्माना लगाया गया था। जुर्माने के खिलाफ सभी ने अहमदाबाद स्थित ट्रिब्यूनल में चुनौती देकर स्टे ले रखा है।