ईडी ने भेजा सोनिया गांधी को नया समन, अब 26 जुलाई को करेगी पूछताछ

सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

नेशनल हेराल्ड केस : ईडी ने सोनिया गांधी को भेजा नया समन

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए नया समन भेजा है। सोनिया गांधी अब 25 के बजाय 26 जुलाई को ईडी के समक्ष पेश होंगी।

नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की ईडी जांच कर रही है। इसके पहले राहुल गांधी, फिर सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरतलब है कि पहले जांच एजेंसी ने उन्हें 25 जुलाई को पेश होने को कहा था। सोनिया से बीती 21 तारीख को पूछताछ हुई थी। खराब सेहत को देखते हुए उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी थे।

पहले भी भेजा जा चुका था समन

sonia rahul

पहले भी ईडी की तरफ से सोनिया गांधी को समन भेजे गए हैं। ED के नोटिस पर 8 जून, 11 जून और 23 जून को सोनिया गांधी नहीं पहुंची थी। कांग्रेस ने उनका स्वास्थ्य खराब बताते हुए पूछताछ का समय टालने की मांग की थी।

पहले राहुल से कर चुकी पूछताछ

इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी पांच बार पूछताछ कर चुकी है। उनसे करीब 40 घंटे तक सवाल-जवाब हुए थे। अब फिर सोनिया गांधी पेश होंगी।

यह भी पढ़े…हरियाणा के मेवात में ट्रक और ऑटो की टक्कर, 7 लोगों की मौत, 4 लोग घायल