
रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे अरमान जैन कानूनी उलझन में फंस गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें टॉप्स गु्रप से जुड़े मनी लॉन्डरिंग केस में समन भेजा है। जांच एजेंसी जैन के घर छापा भी मारा, जहां वे पत्नी अनीशा मल्होत्रा, मां रीमा जैन और अन्य सदस्यों के साथ रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मामले में उनका नाम शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग के साथ उनके संबंधों की वजह से आया, जिनके खिलाफ पहले से ही इस मामले में जांच चल रही है।
जांच के दौरान ईडी को अरमान जैन और विहंग सरनाईक के बीच हुई संदिग्ध बातचीत के सबूत मिले थे। इसके बाद अरमान को समन भेजा गया और बाद में मंगलवार को उनके घर पर छापा मारा।

हालांकि, इसी दौरान अरमान के मामा राजीव कपूर का निधन की खबर आई, जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने रीमा जैन को अपने भाई के घर जाने की इजाजत दे दी। छापे की कार्रवाई पूरी होने के बाद ईडी ने अरमान जैन को भी राजीव कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दे दी थी।
यह भी पढ़ें-फिल्म रामसेतु में अक्षय कुमार और जैकलिन फर्नांडीस की जोड़ी आएगी नजर