संस्कृति का सरंक्षण, संवर्धन, राष्ट्र सेवा व संस्कार सिखाती है शिक्षा

बीकानेर। आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक में अटल टिकंरिंग लैब का उद्घाटन शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, शंकर लाल कुलरिया, विशिष्ट अतिथि शिल्पा बोथरा व नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई तथा वक्ता दुर्गासिंह राजपुरोहित ने की। अतिथियों ने दोनों प्रयोगशालाओं का लोकार्पण कर बच्चों के विभिन्न प्रयोगों को देखा। सभी छात्रों ने अपनी कलात्मकता का परिचय देते हुए अदभुत मॉडल प्रस्तुत किए।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि अटल टिंकरिंगं लैब क्षेत्रीय बच्चों की प्र३तिभा को तराशने के लिए मील पत्थर साबित होगी। डॉ. शिल्पा बोथरा ने कहा कि हमें अपने अंदर के विचारों को अपनी कल्पनाओं को साकार रूप देने के लिए यह लैब मिली है।

मुख्य वक्ता दुर्गासिंह ने कहा कि निर्माणों के युग में हम चरित्र निर्माण न भूले, स्वार्थ साधना की आंधी में वसुधा का कल्याण करें। इन्हीं भावों को चरितार्थ करते हुए आदर्श विद्या मंदिर में प्रयोगशालाओं का निर्माण से विद्यार्थियों में सृजनात्मक व रचनात्मक सोच, संस्कार, आध्यात्मिक चित, नए नवाचार के साथ-साथ देश निर्माण के भाव जागृत होंगे।

प्रधानाचार्य मूलचंद सारस्वत ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रबंध समिति संरक्षक शिवनारायण झंवर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला सचिव बुधाराम गरवा ने संचालन किया। व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह राठौड़ ने अतिथियों का परिचय दिया।

यह भी पढ़ें-पंजाब आयुर्वेद कॉलेज भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की