शिक्षा इंसानियत, देश और समाज को जोडने का कार्य करती है: संयुक्त अभिभावक संघ

संघ के पदाधिकारियों ने जगतपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में किया ध्वजारोहण

सरकारी स्कूल के रंग-रोगन के लिए 12100 रु दिया सहयोग

जयपुर। मंगलवार को पूरे देश ने गणतंत्र दिवस को पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया, गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त अभिभावक संघ के पदाधिकारियों जगतपुरा में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य आमंत्रण पर पहुंचे और संघ अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर उपस्थित सभी नागरिकों, गणमान्य लोगों और बच्चों को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने सभी को संबोधित करते हए कहा कि ” संयुक्त अभिभावक संघ सम्पूर्ण शिक्षा में सुधार को लेकर कार्यरत है इस सुधार में शिक्षा से प्रत्येक वर्ग के साथ और सहयोग की महत्वपूर्ण आवश्कयता है। शिक्षा एक मात्र ऐसा माध्यम है जो समाज को समाज से, देश को देश से और इंसानियत को इंसानियत से जोड़ने का काम करती है। आज के दौर में शिक्षा का व्यापारीकरण हो गया है जबकि हकीकत में शिक्षा एक आस्था है जिसका व्यापारिकरण बिल्कुल भी नही होना चाहिए। शिक्षा को बढ़ाने की जिम्मेदारी सरकारों की है उससे कही अधिक जिम्मेदारी नागरिको और अभिभावकों की है जो सजग रहकर अपने-अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए शिक्षा को बढ़ाने की दिशा में कार्य करें।

प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य के आमंत्रण पर संघ के पदाधिकारी प्रातः 8.30 बजे स्कूल परिसर में जुटे और कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान संघ मंत्री युवराज हसीजा, कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, संगठन मंत्री चन्द्रमोहन गुप्ता, महिला प्रभारी श्रीमती अमृता सक्सेना और दौलत शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों आदि ने भाग लिया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य और टीचरों ने सभी का तिलक लगाकर एवं पुष्प माला भेंट कर स्वागत सत्कार किया।

कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सहित सभी टीचरों का अभिनंदन करते हुए कहा कि ” गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल प्रशासन ने हमे यहां आमंत्रित किया है जिसका हम आभार प्रकट करते है, आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका को आगे बढ़ाते हुए संकल्प लेंवे की जो पर्व हम बना रहे है उसके प्रति सदैव सजग रहेंगे। गणतंत्र दिवस लोगो के तंत्र से बना पर्व है इस पर्व की स्थापना जनता से, जनता के द्वारा, जनता के लिए अधिकार प्रदान करने वाले संविधान जिस दिन बनाया गया है उसका पर्व है। देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए प्रत्येक नागरिक को संविधान के प्रति जागरूक रहने और उसके पालन के प्रति सजग रहना चाहिए।

मंत्री युवराज हसीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय के रंग-रोगन के लिए संयुक्त अभिभावक संघ के सभी सदस्यों ने मिलकर 12100 रु का सहयोग स्कूल में दिया, इससे सरकारी स्कूल के दीवारों की दशा सुधरेगी तो बच्चों को भी पढ़ने में आंनद आएगा और अभिभावकों को भी बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजने में दिक्कत नही आएगी। राज्य सरकार को सरकारी स्कूलों की दशा सुधारनी चाहिए, दीवारों पर रंग-रोगन, बच्चो के बैठने के लिए टेबल-बैंच, पीने के पानी और शौचालय की पूरी व्यवस्था रखनी चाहिए। प्रदेश के 70 हजार स्कूल स्कूलों में से करीबन 50 हजार से अधिक स्कूल जजर हालात में चल रहे है सरकार उन पर ध्यान आकर्षित करना चाहिए।