
जयपुर। बर्ड फ्लू की मार अब चिकन बिक्री पर देखने को मिल रही है। शहर में तेजी से चिकन की बिक्री गिर रही है। लोग चिकन खरीदने से दूरी बनाने लगे हैं। थोक में मुर्गा 120 से 90 रुपये प्रतिकिलो पर आ गया। फुटकर में इसकी कीमत 1६0 से घटकर 1४0 रुपये हो गई। अगर स्थिति जल्द काबू में नहीं आई तो एक अनुमान के मुताबिक जिंदा मुर्गा 30 से 40 रुपए और मांस 100 रुपए प्रति किलो से नीचे आ सकते हैं।
बता दें पिछले साल जनवरी माह से सोशल मीडिया में पक्षियों में कोरोना होने की अफवाह के चलते लोगों ने चिकन, मटन, अंडे खाना बंद कर दिया था। एक अनुमान के मुताबिक पोल्ट्री उद्योग को चारे के रूप में मक्का, बाजरा, सोयाबीन आदि को उत्पादन करने वाले किसानों और पोल्ट्री फॉर्म का कारोबार करने वालों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। बर्ड फ्लू कई तरह के होते हैं लेकिन एच-5एन-1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस है जो इंसानों को संक्रमित करता है।
बर्ड फ्लू प्रवासी जलीय पक्षियों खासतौर से जंगली बतख से फैलता है। ये पालतू मुर्गियों में आसानी से फैल जाता है। ये बीमारी संक्रमित पक्षी के मल, नाक के स्राव, मुंह के लार या आंखों से निकलने वाली पानी के संपर्क में आने से होती है। संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाले जानवर और इंसान इस वायरस से आसानी से संक्रमित हो जाते हैं।