उत्साह से मनाई ईद मिलादुन्नबी, मस्जिदों में मिलाद पढ़ी और घरों में दुआएं मांगी

बड़े मौलाना जहीरूल हसन की मजार पर चादर पेश कर अमन व खुशहाली की दुआ की

उदयपुर। मुस्लिम समाज ने मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास से मनाई। मस्जिदों में कुरान ख्वानी और मिलाद शरीफ के कार्यक्रम हुए तो लोगों ने घरों और मोहल्लों में तबर्रुक तकसीम किया। हालांकि कोरोना गाइडलाइन के चलते पारंपरिक जुलूस नहीं निकाला गया। अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सेक्रेट्री आबिद खान पठान ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अंजुमन कमेटी पदाधिकारियों ने नमाज के बाद बड़े मौलाना जहीरूल हसन की दरगाह पर चादर पेश की।

सदर मुजीब सिद्दीकी ने बताया कि गाइडलाइन के चलते बड़े स्तर पर कोई आयोजन नहीं किया गया। मस्जिदों में कुरान ख्वानी और मिलाद शरीफ के कार्यक्रम हुए। केवल पांच निजी वाहनों में अंजुमन कमेटी के सदस्यों ने जाकर चादर शरीफ पेश की और मुल्क के लिए अमन व खुशहाली की दुआएं मांगी।

इस दौरान प्यारे नबी आ गए मरहबा या मुस्तफ़ा, गमख़्वार नबी आ गए मरहाबा या मुस्तफा आदि सलातों कलाम पढ़े। मुफ्ती अहमद हुसैन, मौलाना जुलकरनैन, नायब सदर मो. अशफाक खान, ज्वाइंट सेक्रेट्री उमर फारूक, एडवोकेट नवेदउज्जमा, गुलाम दस्तगीर, अय्यूब डायर, नजर मोहम्मद, सैयद इरशाद अली, सैयद मोहम्मद हसनैन, सुलतान खान, डॉ. खुर्शीद मौजूद थे।

मोहल्लों में डीजे पर झूमे, समाजजनों ने अस्पताल में सेवा की

अकीदतमंदों ने मस्जिद में मिलाद पढ़ी और दुआएं मांगी। घरों में पर्व मनाकर एक-दूसरे को मुबारकबाद पेश की। जिला हज कमेटी संयोजक जहीरूद्दीन सक्का ने बताया कि मुस्लिम मोहल्लों में डीजे पर झूमते हुए खुशी जाहिर की। इधर, एमबी हॉस्पिटल में उदयपुर टीम के सदस्यों ने सेवा कार्य किए। रशीद खान, अल्ताफ हुसैन, सलीम खान, सहजाद खान, मो. अय्यूब तंवर, सूफी इमरान अहमद शाह मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने की मंडल व शहर अध्यक्षों की घोषणा