खींवसर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उठे बिजली, पानी के मुद्दे, समाधान के निर्देश दिए

नागौर। पंचायत समिति में शुक्रवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। उपखंड अधिकारी जीतू कुल्हरि ने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग के अनुसार विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया था। सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ सतर्कता की बैठक भी रखी गई थी। सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर भी चर्चा की गई थी। एसडीएम कुल्हरि ने बताया कि जनसुनवाई में अधिकांश बिजली व पानी के मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमे क्षेत्र के आमजन से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान करके संबंधित विभागीय अधिकारियों को किसी भी मामले को लम्बित नहीं रखने के लिए निर्देशित किया। साथ ही खींवसर के समग्र विकास के लिए सबको मिलकर आमजन के हितों के लिए कार्य करने का आह्वान किया। आगामी दिनों में होने वाले प्रशासन गांवों के संघ कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्य करने के लिए भी जनप्रतिनिधियों को ग्रामीण जनों का सहयोग करने के लिए आह्वान किया।

बेनीवाल ने सुनी लोगों की समस्याएं, दिए आवश्यक निर्देश..खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने क्षेत्र से आए नागरिकों की समस्याएं सुनकर तुरंत स्थानांतरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक ने सुनवाई करते हुए कुड़छी के ई-ग्राम प्रपत्र में ऑनलाइन त्रुटियों को ठीक करने, विद्युत विभाग द्वारा गैर तकनीक व्यक्ति को जीएसएस पर नहीं रखने, चिकित्सा विभाग से प्रतिनियुक्ति लोगों को पुन: मूल स्थान पर भिजवाने, आयुर्वेद चिकित्सालय नारवा सहित अन्य गांवों के लिए प्रस्ताव भिजवाने, जेजेवाई के तहत नल कलेक्शन शीघ्र जारी करने, तीन किमी परिधि क्षेत्र वाले बंद विद्यालयों को खुलवाने, भवन विहीन उप स्वास्थ्य केंद्रों में भवन निर्माण करवाने, स्वयं सहायता समूहों का पेमेंट शीघ्र जारी करवाने सहित विभिन्न मुद्दों पर समस्याएं सुनकर अधिकारियों को पाबंद किया और आगामी दिनों में शुरू होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान में जनप्रतिनिधियों द्वारा गांव के लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान ग्रामीण स्तर पर करवा कर लोगों को तुरंत राहत देने हेतु आह्वान किया।

विधायक के सामने रखी मांगें, मिला आश्वासन

खींवसर पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या 14 के ओमप्रकाश ने ग्राम पंचायत कांटिया की ढाणियों में विद्युत कनेक्शन करवाने, पंचायत मुख्यालय से कटिया गांव आबादी से होते हुए उत्तरादी पीपली नाड़ी तक आचिणा सीमा 7 किमी तक डामरीकरण करवाने की मांग, कांटिया गांव से मंगरेवाली ढाणी होते हुए पांचला सीमा तक डामरीकरण रोड़ के दोनों पर बाबुल की झाडिय़ों की कटाई, कांटिया गांव से हनुमान जी के मंदिर तक सीसी ब्लॉक निर्माण कार्य करवाने की मांग की गई। प्रधान सीमा चौधरी, उपप्रधान रामसिंह बागडिय़ा, तहसीलदार रूघाराम सेन, सरपंच राजूदेवी देवड़ा, सीडीपीओ विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

किसानों को दें आर्थिक पैकेज : बेनीवाल

राजस्थान में पहले समय पर बारिश नहीं होने से अन्नदाता परेशान थे और अब बारिश होने से कही पर कटी हुई तो कहीं खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे अन्नदाताओं की कमर टूट गई, यह बात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने जारी प्रेस बयानों में कही। सांसद ने ट्वीट करके राजस्थान सरकार से खराब हुई फसलों का जल्द से आंकलन करके विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की। साथ ही कहा कि सरकार को फसली बीमा कम्पनियों को पाबंद करके समयबद्ध रूप से खराबे के आंकलन को अपडेट करवाने की जरूरत है ताकि किसानों को क्लेम मिल सके।

बेनीवाल ने किया हॉस्पिटल का निरीक्षण

खींवसर। विधायक नारायण बेनीवाल ने राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। बेनीवाल ने हॉस्पिटल में लगने वाले जनरेटर के बारे में जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने बेनीवाल से खींवसर राजकीय चिकित्सालय में मोर्चरी के लिए नए कक्ष और सोनोग्राफी मशीन शुरू करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि सोनोग्राफी नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को निजी अस्पतालों में ज्यादा कीमत देकर जांच करवानी पढ़ रही है और मोर्चरी का कक्ष छोटा होने के कारण एक साथ ज्यादा बॉडी आ जाने पर उनको रखने में असुविधा होती है। इसके साथ एक्स-रे मशीन के लिए टेक्नीशियन नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक्सरे मशीन के लिए टेक्नीशियन लगवाने की मांग भी की है।

यह भी पढ़े-शिविर में 201 यूनिट रक्तदान, 300 प्रतिभाओं और कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया