
जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के भाटादडिय़ां जंगल में तलाशी अभियान के दौरान रविवार सुबह आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फिर गोलाबारी कर दी। इसमें तीन जवान जख्मी हो गए जबकि पाकिस्तानी आतंकी जिया मुस्तफा मारा गया। इलाके में अभी भी ऑपरेशन चल रहा है। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजोरी-पुंछ जिले की सीमा पर लगे भाटादूडयि़ां इलाके में 14 दिन से आतंकियों की तलाश की जा रही है। इस इलाके में आतंकियों के हमले में अब तक सेना के नौ जवान शहीद हो चुके हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकियों के ठिकानों के बारे में पता लगाने के लिए सेना और पुलिस की संयुक्त टीम लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े पाकिस्तानी आतंकवादी जिया मुस्तफा को साथ लेकर गई थी।

जब टीम जंगल में पहुंची तो आतंकियों ने उस पर गोलाबारी शुरू कर दी। इसमें आतंकी समेत दो पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान घायल हो गया था। भारी गोलीबारी के कारण आतंकी को मौके से बाहर नहीं लाया जा सका। इसके बाद अतिरिक्त जवान मौके पर भेजे गए। दोपहर बाद मुस्तफा के शव को मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिया गया।
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में सीजन की पहली बर्फबारी, स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे पर्यटक