इंग्लेंड की दूसरी पारी 178 रनों पर सिमटी, भारत को मिला 420 रनों का टारगेट

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को 420 रन का लक्ष्य मिला है। अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। डॉम बेस 25 रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। वहीं, जोस बटलर 24 रन बनाकर आउट हुए। शाहबाज नदीम की बॉल पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप किया।

टीम इंडिया पहली पारी में 337 रन बनाकर ऑलआउट हुई। वहीं, इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। भारत की ओर से अश्विन के अलावा नदीम ने 2 विकेट लिए। वहीं, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला।

दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने पारी की पहली ही बॉल पर रॉरी बन्र्स का विकेट गंवाया। अश्विन ने उन्हें शून्य पर स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। वहीं, डॉमनिक सिबली 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अश्विन ने शॉर्ट गली में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। इसके बाद डैनियल लॉरेंस भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 18 रन बनाकर इशांत के शिकार बने।

बेन स्टोक्स को अश्विन ने अपना तीसरा शिकार बनाया। वे 7 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रूट 40 रन (32 बॉल) बनाकर आउट हुए। उन्हें बुमराह ने एलबीडब्ल्यू किया। नदीम ने ऑली पोप (28 रन) को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। रूट और पोप के बीच 30 रन की साझेदारी हुई।

यह भी पढ़ें-ऋषभ पंत को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड दिया