अपनी नई टाटा कार की ईएमआइ पर उठाएं 6-महीने की छुट्टी का मज़ा

टाटा मोटर्स, tata motors
टाटा मोटर्स, tata motors

मुंबई। भारत के अग्रणी ऑटो ब्रांड, टाटा मोटर्स ने आज अपने लोकप्रिय ब्रांडों टियागो, नेक्‍सन और ऑल्‍ट्रोज़ पर मौलिक एवं आकर्षक फाइनेंसिंग ऑफर के लॉन्‍च की घोषणा की है। ग्राहक अब जीरो डाउन पेमेंट के साथ 6-महीने के ईएमआइ अवकाश का लाभ ले सकते हैं (ग्राहक को बस मासिक ब्‍याज देना होगा)। साथ ही 5 साल की लोन अवधि के लिए ग्राहक 100% ऑन-रोड फंडिंग भी प्राप्‍त कर सकते हैं। टाटा ने ये ऑफर भारत के सबसे पुराने और विश्वसनीय बैंकिंग सस्थानों में से एक करूर वैश्य बैंक (KYB) के साथ साझेदारी में योग्य वेतनभोगियों और खुद का व्यवसाय करने वालों के लिए उपलब्‍ध कराया है।

टाटा मोटर्स सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों को बनाए रखने में मदद करना चाहता है

टाटा मोटर्स सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों को बनाए रखने में मदद करना चाहता है। इसके लिए, लोगों एवं परिवारों हेतु सुरक्षित पर्सनल मोबिलिटी समाधानों को अधिक किफायती एवं सुलभ बनाने के प्रयास कर रहा है।

कंपनी ने कई फाइनेंसिंग भागीदारों के साथ अपने सहयोग के जरिये 8 साल तक के लंबी अवधि वाले लोन पर किफायती, स्‍टेप-अप ईएमआइ की भी पेशकश कर रहा है। GNCAP सुरक्षा रेटिंग में 5-स्टार हासिल कर चुकी टाटा की प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज़ के लिए ईएमआइ 5,555 रूपये से शुरू हो रही है। मशहूर एसयूवी नेक्‍सन और टियागो भी क्रमशः 7,499 रूपये और 4,999 रूपये की ईएमआइ पर उपलब्‍ध हैं।

टाटा मोटर्स इंटरनेशनल क्वालिटी, डिज़ाइन और सुरक्षा वाली कारें बनाती है जो गर्व के साथ भारतीय हैं। इन ऑफर्स और कारों की खरीद के अधिक विकल्पों की ज़्यादा जानकारी के लिए अपनी नज़दीकी डीलरशिप पर कॉल करें या टाटा मोटर्स की आधिकरिक वेबसाइट cars.tatamotors.com पर विज़िट कर सकते हैं। टाटा मोटर्स द्वारा हाल में लॉन्‍च किए गए समग्र ऑनलाइन प्लैटफॉर्म ‘क्लिक टू ड्राइव’ के ज़रिए ग्राहक घर बैठे टेस्ट ड्राइव के लिए निवेदन कर सकते हैं, कार की बुकिंग्‍स करा सकते हैं और अपना पसंदीदा फाइनेंस विकल्प चुन सकते हैं।

मांग करने पर ग्राहक को उसके चुने हुए स्थान पर टेस्ट ड्राइव मुहैया कराई जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से हो,  इसके लिए सिर्फ एक व्यक्ति एक समय में कार की टेस्ट ड्राइव ले सकता है जिसमें डीलर स्टाफ का दूसरा व्यक्ति कार की पिछली सीट पर बैठा होगा, इससे शारीरिक संपर्क से भी बचा जा सकेगा। हर टेस्ट ड्राइव के बाद वाहन को सैनिटाइज़ किया जाएगा और जिस सीट पर बैठकर टेस्ट ड्राइव की जाती है उसके सुरक्षात्मक कवर को भी बदला जाएगा।