जन आधार योजना में सभी का नामांकन सुनिश्चित करवाएं : आर्य

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने वीसी के जरिए रीट के सफल आयोजन पर दी बधाई, घर-घर औषधि योजना में लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश

चूरू। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से ही इतनी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सकी।

आर्य मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टरों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, एडीएम लोकेश गौतम, डीएफओ राकेश दुलार, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक धनपत सिंह, सीपीओ जगदीश जांगि?, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, आयुर्वेद उपनिदेशक अनिल मिश्रा,एमडी एसके सेतिया, रसद विभाग के संपत कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण निर्णयों से रोडवेज में परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त यात्रा के साथ निजी बसों में बिना किराए आवागमन सुविधा संभव हो सकी। सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ठहरने एवं खाने की समुचित व्यवस्थाएं की गई। राज्य के बाहर से आए अभ्यर्थियों ने भी यहां की व्यवस्थाओं की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस, शिक्षा, परिवहन विभाग, रोडवेज, रेलवे सहित सभी की सामूहिक भागीदारी से ही रीट का सफलतम आयोजन संभव हो सका है, जिसकी मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर प्रशंसा की है।

आर्य ने घर-घर औषधि योजना के तहत सभी जिलों को माह नवम्बर तक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मॉनिटरिंग सिस्टम में समय पर डेटा फीड करने, वितरित पौधों की रेंडम चैकिंग करने तथा औषधीय पौधों से बीमारी की रोकथाम के संबंध में आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने वेटलैंड मैनेजमेंट की समीक्षा करते हुए वेटलैंड की पहचान कर वेटलैंड रूल्स-2017 के तहत नोटिफाई करने के निर्देश भी दिए।

मुख्य सचिव ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार और व्यवस्थित प्लानिंग के साथ प्री-कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान जन आधार योजना में सभी का नामांकन करवाने और बने हुए जनाधार कार्ड वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणा की अनुपालना में प्राथमिकता से डेयरी बूथ आवंटन कार्य को सम्पन्न करने के निर्देश दिए।

वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने बताया कि ‘घर-घर औषधि योजना की माइक्रो प्लानिंग बनाकर पूरी तन्मयता से कार्य करते हुए 58 फीसदी लक्ष्य अर्जित कर लिया है। उन्होंने 2.5 हेक्टेयर से बड़े वेटलैंड का प्राथमिकता से चयन करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े-एसीबी की रेड के बाद दलालों के शटर डाउन

Advertisement