
पर्यावरण संरक्षण एवं ठोस कचरा प्रबंधन हेतु बैठक का हुआ आयोजन
धौलपुर। ठोस कचरा प्रबंधन व पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिला कलक्टर ने बैठक में बताया कि ठोस कचरा प्रबंधन के लिए एनजीटी की गाइडलाईन की अनुपालना में डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स का गठन कर पर्यावरण विभाग द्वारा प्रदूषण नियंत्राण हेतु लगातार समय समय पर बैठकों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने पीएमओं बाड़ी को निर्देश देते हुए कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन बॉयो मेडिकल वेस्ट मिनी प्लांट की रूपरेखा तैयार करें। पीएमओ ने अवगत कराया कि स्थान की कमी के कारण बड़ा प्लांट नहीं बनाया जा सकता है।
एनएचआरएम ने अवगत कराया कि अन्य जिलों में जिस तरह से प्लांट बन रहे है उसके हिसाब से प्लांट तैयार करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने पीएमओ धौलपुर को निर्देश देते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र से समन्वय स्थापित कर रजिस्टर संधारण करें। प्रदूषण नियंत्रण हेतु श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो यूनिट बन्द है उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि क्रियाशील यूनिट के श्रमिकों का पंजीकरण किया जाए एवं यूनिटों में लगे श्रमिकों का चिन्हिकरण किया जाना सुनिश्चित करें।
श्रम कल्याण अधिकारी एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र संयुक्त भ्रमण कर निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने डीएफओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में गिलोय अनिवार्य रूप से विद्यालय में लगाया जाए। जिससे जलवायु में परिवर्तन होगा। अश्वगंधा एवं कालमेघ का बिजारोपण भी किया जाना सुनिश्चित करें। प्लास्टिक कचरा प्रबंधन हेतु निर्देशों की पालना तथा प्लास्टिक कैरी बैग को आरएसपीसीबी द्वारा पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
पीडब्ल्यूडी और सीमेंट फैक्ट्रीज को प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। ग्रीन रोड़ बनाने एवं सीमेंट फैक्ट्रीयों में प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग किया जा रहा है। नगर परिषद व नगर पालिकाओं में कचरा व प्लास्टिक प्रबंधन हेतु मशीनें खरीदी जाएंगी ताकि कचरे का प्रबंधन एनजीटी की गाइडलाइन की पालना में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। सरकार एवं एनजीओ मिलकर पर्यावरण संरक्षण एवं ठोस कचरा प्रबंधन के क्षेत्रा में उचित भूमिका का निर्वहन कर सकते है।
बायो-मेडिकल कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तौमर, डीएफओ सुनील गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, सीएमएचओ डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाड़ी डॉ. शिवदयाल मंगल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी वीरी सिंह, रमेश चन्द भानू, आयुक्त नगर परिषद लक्ष्यराज सिंह, ईओ नगर पालिका बाड़ी विजय प्रताप राठौड़, राजाखेड़ा राहुल मित्तल सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े- चित्रकारिता की अद्भुत प्रतिभा के धनी जीशान खान का डीएम ने बढ़ाया हौंसला