कंज्यूमर राईट की रक्षा करें सुनिश्चित, जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक

बाड़मेर। उपभोक्ताओं से एमआरपी से अधिक की वसूली करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को आयोजित जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक के दौरान यह बात कही।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में विभागों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत उपभोक्ता के कई अधिकार है, लेकिन इसकी जानकारी के अभाव में ये अधिकार नहीं मिल पाते है।

उन्होने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए बाजार में उपभोक्ताओ के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तौल, गारंटी के बाद सेवाएं नहीं मिलने के बारे में उपभोक्ता को जागरूक करने का प्रयास किया जाए।

उन्होने विभागीय अधिकारियो को खाने-पीने की वस्तुओ, पेट्रोल में मिलावट के बारे में आमजन को सहज एवं सरल तरीके अवगत कराने के निर्देश दिए, ताकि आम आदमी आसानी से गलत एवं सही की पहचान कर सके।

जिला कलेक्टर बंधु ने समय-समय पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की सैम्पलिंग करने एवं मिलावट पाए जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सूचना के बावजूद अनुपस्थित सहायक औषधि नियंत्रक को कारण बताओं नोटिस जारी करने को कहा।

इससे पूर्व जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास ने परिषद के कार्य कलाप की जानकारी दी। बैठक में नगर परिषद सभापति दिलीप माली सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-सुल्ताना के कच्ची बस्ती के भोपा परिवार ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन