
यूरो कप 2020 में इटली और डेनमार्क की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है। डेनमार्क ने शनिवार को खेले गए पहले राउंड ऑफ-16 मुकाबले में वेल्स को 4-0 से हराया। वहीं, इटली ने एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचे रोमांचक मैच में ऑस्ट्रिया को 2-1 से हरा दिया। ऑस्ट्रिया का यह पहला यूरो कप नॉकआउट मैच था। इससे पहले टीम हर बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर हुई है। वहीं, इटली टीम की यह लगातार 12वें मैच में जीत है।

एम्सटरडैम के जोहान क्रुइफ एरेना में खेले गए डेनमार्क बनाम वेल्स मैच में युवा स्ट्राइकर डोलबर्ग ने दो गोल दागे। उन्होंने 27वें और 48वें मिनट में दो गोल दाग अपनी टीम को लीड दिला दी। इसके बाद महेले ने 88वें और ब्रेथवेट ने इंजरी टाइम में गोल दाग अपनी टीम को 4-0 से जिता दिया। डेनमार्क लगातार दो मैच में 4 गोल दागने वाली यूरो कप की पहली टीम बन गई है।

वहीं, डोलबर्ग यूरो कप के नॉकआउट मैच में 2 गोल दागने वाले डेनमार्क के दूसरे प्लेयर हैं। इससे पहले हेनरिक लार्सन ने यूरो कप 1992 में सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ 2 गोल दागे थे। डोलबर्ग को स्टार ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा डेनिश टीम ने यूरो कप में अपने सबसे ज्यादा गोल के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। इससे पहले टीम ने यूरो 1984 में टीम ने 9 गोल दागे थे।