
नीदरलैंड्स ने यूरो कप 2020 का आगाज जीत के साथ किया। गु्रप-सी के एक रोमांचक मुकाबले में डच टीम ने यूक्रेन को 3-2 से हराया। यह नीदरलैंड्स की यूक्रेन पर दूसरी जीत है। दोनों के बीच अब कुल तीन मुकाबले हुए हैं। एक मैच ड्रॉ रहा है। मैच के दौरान सेकंड हाफ में 27 मिनट के अंदर दोनों टीमों की ओर से 5 गोल पड़े। नीदरलैंड्स और यूक्रेन की टीम किसी मेजर टूर्नामेंट (वल्र्ड कप/यूरो कप) में पहली बार आमने-सामने थी।
यूक्रेन की टीम की यह पिछले 7 इंटरनेशनल मैचों में पहली हार है। इसमें से टीम ने 2 मैच जीते हैं और 4 मैच ड्रॉ रहा है। टीम ने पिछले 3 मैच में पहली बार सामने वाली टीम को स्कोर करने दिया। इसके साथ ही यूक्रेन ने पिछले 22 मैचों में से 21 मैच में गोल किया है। टीम को अपना अगला मैच नॉर्थ मेसिडोनिया से 17 जून को और ऑस्ट्रिया से 21 जून को खेलना है।

यूक्रेन ने पिछले 6 यूरो कप मैचों में पहली बार गोल दागा है। इस मैच से पहले यूक्रेन अपने पिछले पांच मैचों में कोई गोल नहीं कर सकी थी। यह टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा बिना गोल किए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है। यूगोस्लाविया की टीम इस मामले में सबसे आगे है। 1968 से 1984 यूरो कप टूर्नामेंट यानी 5 सीजन में यूगोस्लाविया की टीम लगातार 6 मैच में गोल नहीं कर सकी थी।
यह भी पढ़ें-बीसीसीआई ने आईसीसी की बैठक में हर साल टूर्नामेंट कराने के प्रस्ताव पर साइन किए