क्षेत्र के विकास के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा : बामनिया

प्रतापगढ़। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग राज्यमंत्री एवं विधानसभा प्रभारीमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने शनिवार को लसाडिय़ा उपखंड क्षेत्र के घाटा, धमानिया, देवलिया, ओवरा, आंजनी, बेड़ास, खजुरी, ढाईखेड़ा, अग्गड़, सती का चौरा गांव का दौराकर कार्यकर्ता और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उसके निस्तारण की निर्देश दिए।

बामणिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए प्रत्येक बूथ पर सशक्त कार्यकर्ता लगाने और क्षेत्र के विकास के लिए सभी को एकजुट होने की बात कही। साथ ही लसाडिय़ा को विशेष दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से वकालत करने की बात कही। कूण में मंत्री ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, स्कूल और पुलिस चौकी में स्टॉफ बढ़ाने की मांग की।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्रसिंह चौहान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जगजितेंद्र सिंह शक्तावत, अर्जुनसिंह शक्तावत, सुरेश डांगी, भगवतसिंह, झल्लारा प्रधान धूलीराम मीणा, लसाडिय़ा सरपंच रूपलाल मीणा, अग्गड़ सरपंच भैरूलाल मीणा, बद्रीप्रसाद वैष्णव, बलीचा सरपंच श्रवणकुमार मीणा, भंवरलाल सेन, निर्मल जैन, कमलेंद्र सिंह शक्तावत, अर्जुनसिंह शोभजी का गुड़ा, निर्मल जैन, पुष्पेंद्रसिंह शक्तावत, कपिश वैष्णव उपस्थित थे।

दौरान ग्रामीणों ने सड़क, स्कूल और पुलिस चौकी में स्टॉफ बढ़ाने की मांग की। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्रसिंह चौहान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जगजितेंद्र सिंह शक्तावत, अर्जुनसिंह शक्तावत, सुरेश डांगी, भगवतसिंह, झल्लारा प्रधान धूलीराम मीणा, लसाडिय़ा सरपंच रूपलाल मीणा, अग्गड़ सरपंच भैरूलाल मीणा, बद्रीप्रसाद वैष्णव, बलीचा सरपंच श्रवणकुमार मीणा, भंवरलाल सेन, निर्मल जैन, कमलेंद्र सिंह शक्तावत, अर्जुनसिंह शोभजी का गुड़ा, निर्मल जैन, पुष्पेंद्रसिंह शक्तावत, कपिश वैष्णव उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- दो साल पहले गलियाकोट में आए 70 हजार जायरीन, इस बार 6000 ही पहुंचे