
कम कीमत में शानदार गेमिंग फीचर्स वाले स्मार्टफोन
13 मेगापिक्सल कैमरा, 5200 एमएएच बैटरी और 4+64 जीबी स्टोरेज जैसी खूबियों से लैस दोनों स्मार्टफोन 11,000 हजार से कम कीमत में खरीद सकेंगे
जयपुर। बजट स्मार्टफोन बनाने में अग्रणी कंपनी इनफिनिक्स ने हॉट 11 सीरीज में जबरदस्त गेमिंग फीचर्स वाले मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 11 और इनफिनिक्स हॉट 11 एस लॉन्च किये हैं। 21 सितंबर से शुरू होगी सेल : इनफिनिक्स हॉट 11एस फोन की सेल 21 सितंबर से शुरू होगी, वहीं इनफिनिक्स हॉट 11 की सेल भी जल्द शुरू होगी। हालांकि फिलहाल तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन पर 1 साल की वॉरंटी और 6 महीने तक की एक्सेसरीज़ वॉरंटी मिलेगी। इनफिनिक्स हॉट 11 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 8,999 रुपये तय की गई है, वहीं इनफिनिक्स हॉट 11 एस की कीमत 10,999 रुपये है।
इनफिनिक्स हॉट 11 एस फोन के एडवांस फीचर्स
डुअल सिम (नैनो) इनफिनिक्स हॉट 11एस फोन एंड्रॉयड 11 आधारित एक्सओएस 7.6 पर काम करता है। इसमें 6.78-इंच फुल एचडी+ (1,08032,408 पिक्सल) एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, इसके अलावा, फोन में मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और यूएआई से लैस लैंस मौजूद है। रियर कैमरा के साथ क्वाड-एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ डुअल-एलईडी फ्लैश मौजूद है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
इनफिनिक्स हॉट 11 फोन के जबरदस्त फीचर्स
डुअल सिम (नैनो) इनफिनिक्स हॉट 11 फोन एंड्रॉयड 11 आधारित एक्सओएस 7.6 पर काम करता है। इसमें 6.6-इंच फुल एचडी+(1,08032,408 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसके अलावा, फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक एक्सपेंड यानि बढ़ाया जा सकता है। वहीं अगर फोटोग्राफी की बात करें तो इनफिनिक्स हॉट 11 फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके साथ क्वाड-एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ डुअल-एलईडी फ्लैश मौजूद है। फोन की बैटरी 5,200 एमएएच की है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 4जी एलटीई से लैस है
कनेक्टिविटी विकल्प में दोनों फोन वाई-फाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और यूएसबी ओटीजी आदि से लैस हैं। इसके अलावा, फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें एंबिएंट लाइट सेंसर, जी-सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कम्पास आदि मौजूद है।
दोनों फोन में हैं आकर्षक कलर ऑप्शन
इनफीनिक्स हॉट 11 को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन 7 डिग्री पर्पल, एमरल्ड ग्रीन, पोलर ब्लैक और सिल्वर वेव में लॉन्च किया है। वहीं, हॉट 11एस को पोलर ब्लैक, 7 डिग्री पर्पल और ग्रीन वेव में लॉन्च किया गया है।
पिछले अनुभव ओर ग्राहकों के फीडबैक से तैयार किये स्मार्टफोन
अनीश कपूर सीईओ इनफिनिक्स इंडिया ने बताया कि इनफिनिक्स की हॉट 11 सीरीज के दोनों नए स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 11 और इनफिनिक्स हॉट 11 एस के जरिये हम नई तकनीक का अनुभव देना चाहते हैं। इन स्मार्टफोन में नवाचारों को काफी भरपूर जगह दी गई है ताकि ग्राहकों को स्मार्टफोन का नया अनुभव प्रदान किया जा सके। हमारे पिछले डिवाइसों के अनुभव और ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर यह स्मार्टफोन तैयार किये हैं। ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से हर फीचर्स और तकनीक इन फोनों में मिलेगी। लॉकडाउन के बाद से स्मार्टफोन को लेकर ग्राहकों की सोच बदली है। मौजूदा दौर में स्मार्टफोन अब यूजर्स के लिए प्रोफेशन का भी बड़ा हिस्सा बनने लगा है। इसको देखते हुए इस पर जरूरी काम भी निपटाये जा सकें । इसलिए तेज गति से इंटरनेट, ज्यादा डाटा स्टोर मैमोरी, वाईफाई जैसे फीचर्स नई तकनीक के साथ स्मार्टफोन लैस है। इसके अलावा मनोरंजन के लिए भी ओटीटी ऐप और गेमिंग प्लेटफॉर्म जैसी जरूरतों का पूरा ध्यान रखा गया है।