
विशेष रिव्यू: इंफिनिक्स स्मार्ट 7 स्मार्टफोन
6,000 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम वाला धमाकेदार स्मार्टफोन मात्र 7,299 रुपये में ला सकते हैं घर
कम बजट में अधिक फीचर्स और लेटेस्ट तकनीक वाले स्मार्टफोन बनाने वाली अग्रणी कंपनी इंफिनिक्स
ने एक बार फिर बाजार में नया दमदार स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। कंपनी ने इंफिनिक्स स्मार्ट 7 स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन की बिक्री भारतीय बाजार में 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरु हो जाएगी। इसे स्पेशल लॉन्च डेट कीमत 7,299 रुपये में पेश किया गया है। इस दौरान कार्ड ऑफर्स से भी आप छूट का फायदा उठा सकेंगे। अगर आप भी कम बजट में ज्यादा फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा। आइये जानते हैं स्मार्टफोन की सभी विशेषताएं..
7299 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध
डिवाइस दस हजार से भी कम यानि 7299 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया है। इंफिनिक्स स्मार्ट 7 एक बजट ग्रेंड हैंडसेट है जिसमें 6.6 एचडी+प्लस डिस्पले 4 जीबी रैम और 6,000 एमएएच बैटरी जैसी कई खूबियां हैं।
4जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज
भारत में इंफिनिक्स स्मार्ट 7 का सिंगल वैरिएंट-4जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज लॉन्च हुआ है।
तीन कलर ऑप्शन
फोन को तीन कलर ऑप्शन्स- एज़्योर ब्लू, एमरल्ड ग्रीन और नाइट ब्लैक में पेश किया गया है।
स्पेसिफिकेशन
इंफिनिक्स स्मार्ट 7 में एचडी+(1612म720 पिक्सेल) रिज़ॉल्यूशन, 60एचजेड रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले पैनल वाटरड्रॉप नॉच के अंदर फं्रट शूटर के लिए जगह बनाता है। इसमें यूनिसोक एससी9863ए1 प्रोसेसर और एक पावरवीआर जीपीयू का स्पोर्ट मिलता है। ये हैंडसेट एक्सओएस 12 को बूट करता है, जो एंड्रॉयड 12 पर आधारित है।
डुअल-रियर कैमरा सेटअप, 5 एमपी के फ्रंट शूटर
फोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी का प्राथमिक शूटर शामिल है। इसके साथ 2 एमपी का सेकेंडरी सेंसर और डुअल एलईडी फ्लैश सेटअप है। स्मार्टफोन में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 5 एमपी के फ्रंट शूटर और एक एलईडी फ्लैश है।
6000 एमएएच
इस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जो 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ये यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से चार्ज होता है। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और सॉफ्टवेयर-आधारित फेस अनलॉक का भी सपोर्ट मिलता है।