बेशकीमती घड़ी, जिसकी कीमत में खरीदी जा सकती हैैैैैैैैैैैैैैैैैैै एक लग्जरी कार

पोर्शे की घड़ी
पोर्शे की घड़ी

नई दिल्ली। पोर्शे ने अपनी लग्जरी कार 718 स्पाइडर आरएस के लिए एक खास घड़ी लॉन्च की है। इस घड़ी का नाम पोर्शे 718 स्पाइडर आरएस है। ये घड़ी केवल इस लग्जरी कार को खरीदने वालों की ही ऑफर की जाएगी। स्विटजरलैंड के सोलोथर्न में हाथ से बनाया गया है और इसे केवल ऑटोमोबाइल खरीदारों को बेचा जाएगा। इस घड़ी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है, जो वजन में काफी हल्का है लुक में काफी शानदार है। ग्राहक इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज करवा सकते हैं। ये वॉच दिखने में आपको गाड़ी की डिजिटल इंस्ट्रूमेशन लगेगी। इसमें एंटी रिफ्लेक्टिव ग्लेयर कोटिंग से लैस है। इसे केवल इस लग्जरी कार को खरीदने वालों को ही ऑफर किया जाएगा।

पोर्शे की घड़ी
पोर्शे की घड़ी

क्रोनोग्राफ 718 स्पाइडर आरएस एक सीमित-संस्करण वाली घड़ी है, जिसे स्विटजरलैंड के सोलोथर्न में हाथ से बनाया गया है और इसे केवल ऑटोमोबाइल खरीदारों को बेचा जाएगा। पोर्श डिजाइन क्रोनोग्राफ 718 स्पाइडर आरएस में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। जो वजन में काफी हल्का है लुक में काफी शानदार है। ग्राहक इसको अपने सुविधा और पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करवा सकते हैं। ये वॉच दिखने में आपको गाड़ी की डिजिटल इंस्ट्रूमेशन लगेगी। इसमें एंटी रिफ्लेक्टिव ग्लेयर कोटिंग से लैस कॉर्बन आरएस डॉयल और ब्लैक डॉयल मिल जाता है, जिसमें कुल 7 लेयर्स हैं।

कीमत

कीमत की बात करें तो पोर्शे 718 स्पाइडर आरएस की कीमत 7 लाख 23 हजार रुपये तय की गई है।

‘फेस्टिवल ऑफ ड्रीम्स’

साल के शुरूआत में पोर्श इंडिया ने मुंबई में आयोजित अपने ‘फेस्टिवल ऑफ ड्रीम्स’ कार्यक्रम में पोर्श इंडिया भारत में पहली 718 त्रञ्ज4 क्रस् लेकर आ गई है। इस कार में 4-लीटर फ्लैट-सिक्स एस्पिरेटेड इंजन मिलता है जो 315 किमी प्रति घंटे की स्पीड के साथ 493 एचपी और 450 एनएम का टार्क जनरेट करता है।

कितनी है गाड़ी की कीमत?

इसका वजन मानक 718 जीटी4 वेरिएंट की तुलना में 35 किलोग्राम हल्का है और इसमें बेहतर ट्रैक प्रदर्शन के लिए मैन्युअल रूप से समायोज्य फ्रंट स्प्लिटर और रियर स्पॉइलर है। यह जीटी4 आरएस पहली 718 है जिसमें पहियों पर पोर्श का सिंगल-लॉक लगा है और ब्रेकिंग के लिए आगे 408 मिमी डिस्क और पीछे 380 मिमी डिस्क मिलती है। जबकि इस स्पोट्र्स कार की कीमत 2.53 करोड़ रुपये के एक्स-शोरूम से शुरू होकर 3.2 करोड़ रुपये के करीब तक है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक जीत के बाद अब राजस्थान कर चुनाव प्रबंधन में अरोड़ा दिखाएंगे अपना कौशल