मातासर को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नति पर विधायक मेवाराम जैन का जताया आभार

राजकीय प्राथमिक विद्यालय दर्जियों का नाडा (मातासर) को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नति पर में ग्रामीणों ने बाड़मेर विधायक आदरणीय मेवाराम जैन के कार्यालय पहुँच आभार प्रकट किया। इस दौरान विधायक महोदय साफा व मा ला पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान पंचायत समित सदस्य किरण विराट, पूर्व सरपंच मुल्तानराम दर्जी, बख्तावर सिंह, जोरा राम गोदारा, भीखाराम डूकिया, जोगराज सिंह,नारायण लाल, बच्चन सिंह, भगवानाराम गोदारा, खेताराम लीलावत वार्ड पंच हेमराज तथा सरपंच पन्ना राम मेघवाल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। यह जानकारी हरीश गोदारा ने दी।

यह भी पढ़ें-वन्य क्षेत्रों में मानव निर्मित अप्राकृतिक आपदाओं का प्रवेश नहीं- जैन