बीजिंग/एजेंसी। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि हांगकांग व मकाओ मामले में किसी भी बाहरी का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शी चिनफिंग ने यह बात एक स्थानीय समारोह में कही।
राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि पिछले 20 सालों में मकाओ के इतिहास में सबसे अच्छा विकास हुआ है। मकाओ में संविधान और मकाओ बुनियादी कानून के आधार पर कानूनी व्यवस्था की स्थापना की गई और मकाओ में प्रशासन व्यवस्था दिन-ब-दिन परिपूर्ण होती रही है।