पाकिस्तान के आर्थिक सुधारों से आईएमएफ संतुष्ट

दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों से संतुष्ट होकर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने उसे 6 अरब डॉलर ऋण की दूसरी किस्त को मंजूरी दे दी है। आईएमएफ ने इस्लामाबाद को पिछले साल किए गए गए वादे के तहत गुरुवार को ऋण की दूसरी किस्त की मंजूरी दी। एक बड़े भुगतान संकट के बीच आईएमएफ जुलाई में पाकिस्तान के लिए संकटमोचक बनकर सामने आया था। कुल 6 अरब डॉलर का यह ऋण पैकेज 3 वर्षों में जारी किया जाना है। वैश्विक वित्तीय संस्थान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा “पाकिस्तान का सुधार कार्यक्रम पटरी पर है और इसके परिणाम आने लगे हैं।

 

आईएमएफ ने दूसरी किश्त में 452 मिलियन डॉलर मंजूर किए हैं, जिससे यह अब तक कुल 1,440 मिलियन डॉलर हो गया है।” इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार का समर्थन करते हुए आईएमएफ ने कहा पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा निर्णायक नीतियों का कार्यान्वयन आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने में मदद कर रहा है, ताकि अर्थव्यवस्था को स्थायी विकास के रास्ते पर लाया जा सके।