मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण राठौड़ का हुआ निधन

आशिकी का यादगार संगीत देने वाली मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण राठौड़ का गुरुवार शाम निधन हो गया। दो दिन पहले उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।

श्रवण को डायबिटीज था, जिससे चलते कोरोना से उनके फेफड़े पूरी तरह संक्रमित हो चुके थे। श्रवण का इलाज रहेजा हॉस्पिटल में चल रहा था। दैनिक भास्कर से श्रवण के निधन की खबर गीतकार समीर अनजान ने शेयर की।

रहेजा हॉस्पिटल से डॉ. कीर्ति भूषण ने यह खबर कन्फर्म की। डॉ. भूषण ने कहा-श्रवण का निधन रात 9:३0 बजे हुआ। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन वे इस मुसीबत से उबर नहीं सके। श्रवण की मौत की वजह कोविड संक्रमण के कारण हुआ कार्डियोमायोपैथी था, जिसके कारण उन्हें पल्मोनरी एडिमा और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हो गया था।

यह भी पढ़ें-बंगाल चुनाव : चुनाव प्रचार के लिए नई गाइडलाइन, जनसभा में 500 से ज्यादा लोग नहीं होंगे