
फिल्म केजीएफ 2, 16 जुलाई को रिलीज होने वाली है। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है तब से सोशल मीडिया पर यश के फैन्स ने केजीएफ 2 के रिलीज के दिन पीएम नरेंद्र मोदी को नेशनल हॉलिडे घोषित करने के लिए एक चिट्ठी लिखी है। फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है साथ ही फिल्म के लीड रोल में यश और संजय दत्त दिखेगें।
चिट्ठी सोश मीडिया पर वायरल, पीएम से किया अनुरोध
फैन्स के द्वारा पीएम को लिखी हुई चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें लिखा है, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यश की फिल्म केजीएफ 2, 16 जुलाई 2021 को रिलीज हो रही है। लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसलिए हम आपसे अनुरोध कर रहे हैं कि उस दिन नेशनल हॉलिडे डिक्लेयर कर दीजिए।
हमारी भावनाओं को समझने की कोशिश करें। ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है ये हमारी भावना है। केजीएफ 2 एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है क्योंकि ये हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में
रिलीज होगी।

ये रॉकी (यश) की कहानी है जो गरीबी से उठकर सोने की खान का राजा बन जाता है। फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी, संजय दत्त और रवीना टंडन, अनंत नाग, नागभरण, प्रकाश राज, मालविका अविनाश, अच्युत कुमार और अर्चना जोइस भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं।
केजीएफ 2 का टीजर हिस्ट्री में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला बना
केजीएफ 2 ने साउथ इंडियन फिल्म मास्टर जैसी फिल्मों को हराकर हिस्ट्री में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला टीजर बना गया है। टीजर रिलीज होने के 10 घंटे के अंदर टीजर ने 16 मिलियन व्यूज प्राप्त किए और सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड बनाया।
टीजर रिलीज होने के कुछ दिन बाद संजय दत्त ने कहा, मैं फैन्स और औडियन्स से केजीएफ 2 के टीजर को मिले प्यार से बहुत खुश हूं। ये मुझे मोटिवेट करता है कि मैं अपना बैस्ट दूं उन फैन्स को जो मुझ पर विश्वास करते हैं। साथ में वे ये भी कहते हैं कि ये तो अभी टीजर था पिक्चर अभी बाकी है। मैं इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।